नूर अहमद नहीं, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज पर आर अश्विन ने अगले सीजन के लिए भरोसा जताया है, जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
नूर अहमद नहीं, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के इस गेंदबाज पर आर अश्विन ने अगले सीजन के लिए जताया भरोसा; लगातार कर रहा शानदार प्रदर्शन
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हमेशा से युवा और भरोसेमंद खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए जानी जाती है। आईपीएल 2026 से पहले टीम के एक ऐसे गेंदबाज ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं, जिसने न सिर्फ अपनी फ्रेंचाइज़ी बल्कि दिग्गज आर अश्विन को भी खासा प्रभावित किया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस हैं, जो इस वक्त बिग बैश लीग (BBL) 2025/26 में शानदार लय में नजर आ रहे हैं।
हाल ही में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ होबार्ट हरिकेन्स की ओर से खेलते हुए एलिस ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उनकी इसी घातक गेंदबाजी के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर और CSK के सीनियर खिलाड़ी रहे आर अश्विन ने सोशल मीडिया पर खुलकर एलिस की तारीफ की और अगले सीजन के लिए उन पर भरोसा जताया।
बीबीएल में Nathan Ellis का दमदार फॉर्म
बीबीएल 2025/26 में नाथन एलिस (Nathan Ellis) अब तक जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने पांच मैचों में सात विकेट अपने नाम किए हैं और खासतौर पर डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी विरोधी टीमों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मुकाबले में एलिस ने 17वें और 20वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट चटकाए और रन गति पर पूरी तरह लगाम लगाई।

आर अश्विन ने जताया खुलकर भरोसा
नाथन एलिस (Nathan Ellis) के प्रदर्शन से प्रभावित होकर आर अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अश्विन ने लिखा कि CSK के लिए अगले सीजन में डेथ ओवर्स में एलिस के दो ओवर लगभग तय माने जा सकते हैं। उन्होंने खासतौर पर इस बात पर जोर दिया कि एलिस दबाव की स्थिति में यॉर्कर और गति में बदलाव के साथ सटीक गेंदबाजी कर रहे हैं।
CSK ने क्यों जताया Nathan Ellis पर भरोसा
चेन्नई सुपर किंग्स ने नाथन एलिस (Nathan Ellis) को आईपीएल 2026 के लिए रिटेन किया है, जबकि पिछले सीजन में उन्हें सिर्फ एक ही मुकाबला खेलने का मौका मिला था। मथीशा पथिराना के टीम से बाहर होने के बाद CSK के तेज गेंदबाजी विभाग में एलिस एक मजबूत विकल्प के तौर पर उभर रहे हैं। उनका अनुभव, शांत स्वभाव और डेथ ओवर्स में सटीक निष्पादन CSK के गेम प्लान में पूरी तरह फिट बैठता है।

आईपीएल 2026 में CSK का गेंदबाजी आक्रमण
आईपीएल 2026 में CSK के पास तेज गेंदबाजों का अच्छा-खासा विकल्प मौजूद होगा। नाथन एलिस (Nathan Ellis) के अलावा टीम में अंशुल कंबोज, खलील अहमद, मैट हेनरी, जैकरी फुल्क्स जैसे गेंदबाज शामिल हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन खिलाड़ी पूरे सीजन में सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ पाता है।
READ MORE HERE:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन