‘वें जरूरी है…’ रवि अश्विन ने इस भारतीय खिलाड़ी को किया बैक, बोले फाइनल में होना जरूरी

एशिया कप 2025 फाइनल से पहले रविचंद्रन अश्विन ने अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की।

iconPublished: 27 Sep 2025, 06:30 PM

R Ashwin backs this pacer for final: एशिया कप 2025 का फाइनल अब बेहद नजदीक है जहां टीम इंडिया का सामना चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होना है। इस खिताबी जंग से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन ने टीम मैनेजमेंट को बड़ा संदेश दिया है। अश्विन का मानना है कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को हर हाल में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए।

अश्विन ने कहा कि अर्शदीप मौजूदा समय में भारत के “प्रीमियर बॉलर” हैं और ऐसे खिलाड़ी को बाहर रखना टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में उनके शानदार प्रदर्शन ने इस बात को फिर से साबित किया है कि क्यों वह टीम के लिए अनिवार्य हैं।

सुपर ओवर में चमके अर्शदीप

दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के अहम मुकाबले में अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी कर सबको प्रभावित किया। भले ही अपने चार ओवर के स्पेल में उन्होंने 46 रन खर्च किए हों, लेकिन सुपर ओवर में उनका दमदार प्रदर्शन देखने लायक रहा। अर्शदीप ने महज 5 गेंदों में 2 विकेट लेकर सिर्फ 2 रन दिए और भारत को टूर्नामेंट में अपराजेय बनाए रखा।

R Ashwin ने दी खुलकर तारीफ

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा, “एशिया कप शुरू होने से पहले ही मैंने कहा था कि अर्शदीप प्लेइंग इलेवन में ‘मेंडेटरी’ हैं। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने फिर साबित किया कि क्यों मैं ऐसा कहता हूं। जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने जिस अंदाज में सुपर ओवर फेंका, वो काबिल-ए-तारीफ है। उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि वह भारत के प्रीमियर बॉलर हैं।”

अश्विन ने आगे कहा कि जब बुमराह टीम में होते हैं तो लोग अर्शदीप पर उतना ध्यान नहीं देते, लेकिन टी20 फॉर्मेट में उनका रोल बेहद अहम है और ऐसे खिलाड़ी को फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में बाहर रखना ठीक नहीं होगा।

अर्शदीप का रिकॉर्ड भी दमदार

बाएं हाथ के इस पेसर का टी20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड उनकी काबिलियत को साबित करता है। अर्शदीप भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं। हालांकि मौजूदा टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक सिर्फ दो मैच खेले हैं और दो विकेट ही झटके हैं। यूएई की पिचों पर स्पिनर्स को ज्यादा तरजी दी गई है, लेकिन अश्विन का मानना है कि पाकिस्तान जैसे बड़े प्रतिद्वंदी के खिलाफ अर्शदीप की मौजूदगी मैच का पासा पलट सकती है।

Read More Here:

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

Follow Us Google News