‘उन्होंने क्रिकेट को पूरा सम्मान दिया…’ टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में चयन के बाद ईशान किशन की तारीफों के पुल बांधते दिखे आर अश्विन

टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में ईशान किशन की वापसी पर आर अश्विन ने खुलकर तारीफ की है। अश्विन ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट का सम्मान किया है।

iconPublished: 21 Dec 2025, 08:24 AM
iconUpdated: 21 Dec 2025, 08:36 AM

R Ashwin on Ishan Kishan: टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में ईशान किशन की वापसी ने भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर मेहनत और धैर्य की अहमियत को रेखांकित किया है। लंबे समय तक टीम से बाहर रहने और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाने के बाद किशन का यह कमबैक आसान नहीं था, लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार पसीना बहाकर उन्होंने खुद को फिर साबित किया।

इसी जज्बे और समर्पण पर टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन भी कायल हो गए हैं। अश्विन ने साफ कहा कि यह चयन किसी किस्मत का खेल नहीं, बल्कि क्रिकेट को दिए गए सम्मान का इनाम है, जिसे किशन ने हर हाल में बरकरार रखा।

आर अश्विन ने Ishan Kishan की करी तारीफ

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी दरअसल क्रिकेट का दिया हुआ तोहफा है। अश्विन बोले, बहुत से लोग बाहर से इसे अलग नजरिए से देख सकते हैं, कुछ इसे नाइंसाफी भी कहेंगे। लेकिन जिंदगी गोल घूमती है। ईशान आज जहां हैं, उसकी सिर्फ एक वजह है उन्होंने क्रिकेट को पूरा सम्मान दिया।

IMG 3399

घरेलू क्रिकेट से नहीं मोड़ा मुंह

अश्विन ने खास तौर पर इस बात को रेखांकित किया कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बुची बाबू इनविटेशनल से लेकर रणजी ट्रॉफी की तैयारियों तक हर मंच पर खेलना जारी रखा। उनके मुताबिक, घरेलू टूर्नामेंट्स में खेलने का फैसला यह दिखाता है कि खिलाड़ी भूखा है, सीखना चाहता है और टीम इंडिया में वापसी के लिए किसी शॉर्टकट पर भरोसा नहीं करता।

SMAT 2025 बना टर्निंग पॉइंट

ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी की सबसे मजबूत नींव सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखी। झारखंड की कप्तानी करते हुए किशन ने टीम को पहली बार खिताब जिताया और खुद 517 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे। उनका स्ट्राइक रेट 197 से ज्यादा रहा, जो उनके आक्रामक अंदाज का सबूत है।

IMG 3400

टी20 वर्ल्ड कप में फिर से मौका

लगभग दो साल बाद टीम इंडिया में लौटे ईशान किशन (Ishan Kishan) अब आईसीसी टी20 विश्वकप में भारत के अहम विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर नजर आएंगे। फाइनल में हरियाणा के खिलाफ लगाया गया शतक इस बात का संकेत है कि किशन न सिर्फ लौटे हैं, बल्कि पहले से ज्यादा परिपक्व और खतरनाक बनकर आए हैं।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन