CSK को लगा बड़ा झटका! R Ashwin ने IPL को कहा अलविदा, रिटायरमेंट के बाद इस लीग में आजमाएंगे हाथ?

R Ashwin: रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा की।

iconPublished: 27 Aug 2025, 11:23 AM
iconUpdated: 27 Aug 2025, 11:27 AM

R Ashwin Announced IPL Retirement: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को अलविदा कह दिया है। बुधवार, 27 अगस्त को अश्विन ने अपने संन्यास का ऐलान किया। हालांकि, उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वो दुनिया की दूसरी टी20 लीग्स में खेलते नजर आ सकते हैं।

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने 2009 में आईपीएल में डेब्यू किया था। अपने आईपीएल करियर में उन्होंने पांच फ्रेंचाइजियों के लिए खेला है। जिसमें अश्विन ने सबसे ज्यादा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में सीएसके में वापसी की थी।

अश्विन की रिटायरमेंट सोशल मीडिया पोस्ट

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "आज का दिन खास है और इसी वजह से नई शुरुआत भी खास है। कहते हैं कि हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है। मेरा आईपीएल करियर आज खत्म हो रहा है, लेकिन अब मेरा सफर दुनिया की अलग-अलग लीग्स में शुरू होगा।"

रविचंद्रन अश्विन ने आगे लिखा, "सालों से साथ देने के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया। इन यादों और रिश्तों को मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। सबसे बड़ा धन्यवाद आईपीएल और बीसीसीआई को, जिन्होंने अब तक मुझे इतना कुछ दिया। अब मैं आगे आने वाले समय का पूरा मजा लेने और उसका आनंद उठाने के लिए तैयार हूं।"

इन फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने पांच फ्रेंचाइजी के लिए आईपीएल मैच खेले हैं। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं। अब तक अश्विन आईपीएल से 97 करोड़ 24 लाख रुपये कमा चुके हैं। अश्विन का आईपीएल डेब्यू भले ही साल 2009 में हुआ था, लेकिन उन्हें आईपीएल 2008 में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 लाख रुपये में खरीद लिया था।

R Ashwin announced IPL retirement play various cricket leagues

R Ashwin के आईपीएल आंकड़े

रविचंद्रन अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में कुल 221 मैच खेले हैं। इन 221 मैचों में उन्होंने 7.20 की इकॉनमी से 187 विकेट लिए हैं। उन्होंने 833 रन भी बनाए हैं। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 97 विकेट लिए हैं।

Read More Here:

Anuj Rawat SPORTS YAARI Interview: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले में किसका पलड़ा है भारी? अनुज रावत ने बता दिया सच

'किंग अभी जिंदा है...' विराट कोहली की सफेद दाढ़ी और 18 साल बाद RCB के IPL खिताब जीतने पर क्या बोले Anuj Rawat?

Dream11, MPL, My11Circle... जैसे बेटिंग ऐप्स पर लगेगा बैन? 'ऑनलाइन गेमिंग बिल' के बारे में जानें सबकुछ

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News