आर अश्विन के साथ हुआ तगड़ा स्कैम, गलती से दे दिया विराट कोहली का नंबर, फिर जो हुआ...

R Ashwin: आईपीएल 2025 के बाद रविचंद्रन अश्विन के साथ एक बड़ा स्कैम करने की कोशिश हुई, जहां एक शख्स ने डेवोन कॉन्वे बनकर उनसे विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों के नंबर मांगे।

iconPublished: 13 Aug 2025, 05:48 PM
iconUpdated: 13 Aug 2025, 06:00 PM

R Ashwin got scammed: छत्तीसगढ़ से हाल ही में एक खबर आई थी, जहां एक लड़के ने नया सिम कार्ड खरीदा जो पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार का हुआ करता था। इसी क्रम में उस लड़के को विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के भी कॉल आए थे।

इसी मामले में जब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को बताया गया, तो उन्होंने भी खुलासा किया कि आईपीएल 2025 के दौरान किसी ने उनसे भी विराट कोहली और बाकी भारतीय खिलाड़ियों का नंबर निकलवाने की कोशिश की थी।

R Ashwin से किसने स्कैम करने का किया प्रयास?

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मामले का जिक्र करते हुए बताया कि आईपीएल 2025 के बाद एक व्यक्ति ने उन्हें मैसेज किया और खुद को डेवोन कॉन्वे बताया। बातचीत के दौरान उस व्यक्ति ने विराट कोहली का नंबर मांगा, जिस पर अश्विन ने उसे एक दूसरा नंबर दे दिया। इसके बाद उसने कुछ और खिलाड़ियों के नंबर मांगे, जिससे अश्विन को शक हो गया।

4 Players CSK Might Release Before IPL 2026 Auction: Ravichandran Ashwin, Devon Conway And... | News | Zee News

उस शख्स ने विराट कोहली का नंबर मांगते हुए कहा था कि उनका नंबर मिस हो गया है। इसके बाद उसी व्यक्ति ने महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के भी नंबर मांगे, जिस पर अश्विन सतर्क हो गए। अश्विन ने उसकी पोल खोलने के लिए पूछा कि “जो मैंने तुम्हें बल्ला दिया था, वो कैसा है?” इस पर उसने जवाब दिया कि बल्ला ठीक है, जबकि असलियत में अश्विन ने कॉन्वे को कभी कोई बल्ला दिया ही नहीं था।

Ashwin's YouTube channel stops covering CSK games: Here's why

विराट कोहली का दिया था दूसरा नंबर

अश्विन (R Ashwin) ने बताया, “आईपीएल खत्म होने के बाद मुझे एक मैसेज आया। सामने वाले ने खुद को डेवोन कॉन्वे बताया और हमारी बात हुई। फिर उसने कहा – ‘मेरे पास विराट कोहली का नंबर नहीं है, क्या तुम शेयर कर सकते हो?’ मैंने सोचा, ये विराट का नंबर क्यों मांग रहा है? मन हुआ पूछूं, लेकिन डेवोन कॉन्वे को गलत न लगे, इसलिए मैंने विराट का कार्ड उठाया और उसे एक दूसरा नंबर दे दिया।”

Read more: VIDEO पहली गेंद लीव करना मोहम्मद रिजवान को पड़ा भारी, जिंदगी भर का बन गया मजाक; रिएक्शन वायरल

वेस्टइंडीज से 202 रन की हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने की नौटंकी, बोले- इस पिच पर...

Follow Us Google News