R Ashwin सेमीफाइनल मैच से पहले कप्तान Rohit Sharma को दी ये सलाह, क्या काम करेगा प्लान?

R Ashwin Advice to Rohit Sharma IND vs AUS Semi-Final Match Champions Trophy 2025: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी यूट्यूब चैनल "अश की बात" पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के अहम मुकाबले के लिए एक खास रणनीति सुझाई है। CRICKET

icon द्वारा ममता कुमारी
iconPublished: 04 Mar 2025, 12:32 PM
iconUpdated: 05 May 2025, 04:18 PM

R Ashwin Advice to Rohit Sharma IND vs AUS Semi-Final Match Champions Trophy 2025: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी यूट्यूब चैनल "अश की बात" पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) सेमीफाइनल के अहम मुकाबले के लिए एक खास रणनीति सुझाई है। उन्होंने कहा कि भारत को नई गेंद वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को देनी चाहिए और उन्हें ट्रैविस हेड (Travis Head) के खिलाफ स्टंप्स के ऊपर से गेंदबाजी करानी चाहिए। अश्विन के अनुसार, यह भारत के लिए एक निर्णायक चाल साबित हो सकती है।

R Ashwin Advice to Rohit Sharma IND vs AUS Semi-Final Match Champions Trophy 2025

आपको बताते चलें कि अश्विन (R Ashwin) ने ट्रैविस हेड के खेलने के अंदाज को ध्यान में रखते हुए कहा, "ट्रैविस हेड (Travis Head) अपने तीनों स्टंप्स दिखाते हैं और फिर अपनी टांग हटाकर बड़े शॉट मारते हैं। अगर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) नई गेंद से गेंदबाजी करेंगे, तो यह भारत के पक्ष में जा सकता है। यह एक रोमांचक मुकाबला होगा।" उन्होंने यह भी कहा कि हेड या तो ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलाएंगे या फिर जल्दी आउट हो जाएंगे। अगर वह वरुण चक्रवर्ती पर आक्रमण नहीं करते हैं, तो भारत को उन्हें लगातार 5 ओवर गेंदबाजी करवानी चाहिए।

भारतीय स्पिन अटैक देगा ऑस्ट्रेलिया को चुनौती

अश्विन (R Ashwin) ने भारतीय स्पिन गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में ज्यादातर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिसके खिलाफ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) जैसे बाएं हाथ के स्पिनर भारत को मजबूती देंगे। उनके अनुसार, "अगर मैं भारत की तरफ से सोचूं, तो इस गेंदबाजी लाइनअप को लेकर मुझे कोई चिंता नहीं होगी।"

भारत का बल्लेबाजी क्रम और संभावित स्कोर

अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है, तो अश्विन (R Ashwin) को यकीन है कि टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, जब तक कि स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) अपनी आग उगलने वाली गेंदबाजी से भारत को झटका न दे दें।

R Ashwin ने कहा, ‘भारत रहेगा फेवरेट’

अश्विन के अनुसार, "भारत इस मैच में फेवरिट रहेगा, क्योंकि उसके पास स्पिन के जरिए विपक्षी टीम को दबाव में डालने की पूरी क्षमता है।" हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास खोने के लिए कुछ नहीं होगा, इसलिए वे निडर होकर खेलेंगे। अगर भारत अश्विन (Ravi Ashwin) की सलाह को मानकर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को नई गेंद सौंपता है, तो यह मुकाबला और भी दिलचस्प हो सकता है। देखना होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट इस रणनीति को अपनाता है या नहीं!

आर अश्विन (R Ashwin) ने कहा, “टॉस जीतो, उन्हें बल्लेबाजी के लिए बुलाओ। उन्हें स्कोर बनाने की जिम्मेदारी दो। अगर हम ट्रैविस हेड का विकेट ले लेते हैं तो यह भारत के नियंत्रण में होगा। "अगर भारत पहले बल्लेबाजी करेगा, तो मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि भारत औसत से बेहतर स्कोर बनाएगा, जब तक कि स्पेंसर जॉनसन पहले स्पैल में शानदार गेंदबाजी न करें। भारत इस स्पिन चोक के साथ मैच में पसंदीदा के रूप में उतरेगा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं होगा।”

Follow Us Google News