R Ashwin: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने IPL 2026 की मिनी-नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की रणनीति का खुलासा किया है।
R Ashwin ने चेन्नई सुपर किंग्स के नीलामी के प्लान का किया खुलासा, बताया किन 2 खिलाड़ियों को करेंगे टारगेट
R Ashwin strategy for CSK auction: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर IPL को लेकर अपने दिलचस्प विश्लेषण से चर्चा में हैं। IPL 2026 की मिनी-नीलामी से पहले अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर खुलासा किया कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) किस दिशा में अपनी टीम को आगे बढ़ा सकती है।
उन्होंने बताया कि अगर टीम में कुछ बड़े बदलाव होते हैं, तो फ्रेंचाइज़ी दो खास भारतीय बल्लेबाजों नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर को टारगेट कर सकती है। अश्विन के मुताबिक, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा और सैम करन को लेकर CSK, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच ट्रेड की चर्चा जोरों पर
CSK की नजर नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर पर
अश्विन (R Ashwin) ने कहा, “CSK अपनी टीम को और मजबूत बना सकती है। जैसे ही सैम करन और जडेजा वहां गए, मुझे लगता है कि नीतीश राणा नीलामी में आएंगे। नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर पर CSK की नजर जरूर होगी।” उन्होंने आगे समझाया कि दोनों बल्लेबाजों के पास बाएं हाथ का एंगल है, जो चेन्नई की बल्लेबाजी में संतुलन लाएगा। ऐसे बल्लेबाज धीमी पिचों पर गैप निकालने में माहिर हैं और जरूरत पड़ने पर स्पिन के खिलाफ अटैक भी कर सकते हैं।

चेपॉक की पिच पर कौन होगा फिट?
अश्विन (R Ashwinने चेपॉक की परिस्थितियों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि वहां गैप ढूंढना आसान नहीं होता, इसलिए लचीले बल्लेबाज अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बताया, “वेंकटेश ने चेपॉक पर एक-दो अच्छी पारियां खेली हैं, जबकि नीतीश का छोटा कद उन्हें स्क्वायर बाउंड्री खेलते समय मदद करता है। मुझे लगता है नीतीश के CSK में आने की संभावना ज्यादा है।”

टीम बैलेंस पर R Ashwin का विश्लेषण
अश्विन (R Ashwin) के मुताबिक, अगर ऋतुराज और सैमसन ओपनिंग करें तो यह CSK के लिए एक अटैकिंग शुरुआत होगी। इसके बाद वेंकटेश या नीतीश नंबर-3 पर टीम को स्थिरता देंगे, जबकि ब्रेविस और दुबे मिडिल ऑर्डर में पावर हिटिंग संभाल सकते हैं। कैमरन ग्रीन को उन्होंने नंबर-6 पर आदर्श बताया क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए भी वहीं बल्लेबाजी करते हैं।
IPL 2025 में दोनों रहे फीके
हालांकि IPL 2025 का सीजन नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर के लिए खास नहीं रहा। नीतीश, जो कोलकाता से राजस्थान चले गए थे, उन्होंने 22 से कम औसत से केवल 217 रन बनाए। वहीं वेंकटेश अय्यर 11 मैचों में 20.28 के औसत से रन बना पाए। बावजूद इसके, दोनों की प्रतिभा और बाएं हाथ के विकल्प के चलते CSK उनके पीछे जा सकती है। फिलहाल, KKR और RR ने इन दोनों खिलाड़ियों को रिलीज करने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन अश्विन के इस बयान ने नीलामी से पहले चर्चा को गर्म कर दिया है।
Read More: IPL Trade की खबरों के बीच बंद हुआ Ravindra Jadeja का इंस्टाग्राम अकाउंट, कहां गायब हुए जडेजा?
Andre Russell: संजू के बाद आंद्रे रसेल के ट्रेड पर आया बड़ा अपडेट, कहीं KKR कर ना दे बड़ा खेला