Quinton De Kock smashed a record: दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्लास कभी पुराना नहीं होता। संन्यास से वापसी के बाद डी कॉक ने पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद में खेले गए दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ते हुए बड़ा इतिहास रच दिया। उन्होंने न सिर्फ अपनी टीम को मजबूत शुरुआत दी बल्कि साउथ अफ्रीका के लिए तीसरे सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।

पहले वनडे में जहां डी कॉक ने 63 रनों की लाजवाब पारी खेली थी, वहीं दूसरे मैच में उन्होंने उस प्रदर्शन को नई ऊंचाई दी। 99 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से शतक पूरा करते हुए डी कॉक ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उनका यह शतक उनके वनडे करियर का 22वां था, जिससे उन्होंने हर्शल गिब्स (21 शतक) को पीछे छोड़ दिया। अब डी कॉक से ज्यादा वनडे शतक सिर्फ हाशिम अमला (27) और एबी डिविलियर्स (25) के नाम हैं।

De Kock ने गिब्स को पछाड़कर बनाया नया रिकॉर्ड

फैसलाबाद में खेले गए इस मुकाबले में डी कॉक (De Kock) का बल्ला बोलता रहा। पहले विकेट के लिए उन्होंने ठोस साझेदारी की और टीम को मजबूत नींव दी। यह सिर्फ एक पारी नहीं थी, बल्कि उनकी वापसी का ऐलान था। इस शतक के साथ उन्होंने हर्शल गिब्स को पछाड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका की ODI इतिहास में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। अब टॉप-5 में हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक, हर्शल गिब्स और जैक कैलिस शामिल हैं।

Quinton de Kock celebrates his century as he breezed through the chase, Pakistan vs South Africa, 2nd ODI, Rawalpindi, November 6, 2025

De Kock ने डेविड वॉर्नर की बराबरी और संगकारा से बस दो कदम दूर

डी कॉक का यह शतक कई रिकॉर्ड्स के लिहाज से खास रहा। इस पारी के साथ उन्होंने बतौर ओपनर वनडे में डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है। दोनों के नाम अब 22-22 शतक हैं। अगर डी कॉक दो और शतक जड़ते हैं, तो वह कुमार संगकारा (23 शतक) को पछाड़कर वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन जाएंगे।

दो साल बाद मैदान में वापसी और वैसी ही पुरानी चमक

डी कॉक (De Kock) ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद 50 ओवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन पाकिस्तान दौरे से ठीक पहले उन्होंने वापसी का ऐलान किया और वह वापसी धमाकेदार रही। 157 मैचों में अब तक 6941 रन, 46.58 के औसत से 22 शतक और 31 अर्धशतक उनके आंकड़े खुद उनकी काबिलियत बयां करते हैं।

Read More Here:

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

सुरेश रैना और शिखर धवन की 11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, सट्टेबाजी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा