Quinton De Kock: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने एशिया कप 2025 के बीच संन्यास से वापसी का एलान कर दिया। उनका यह फैसला वाकई चौंकाने वाला रहा।
एशिया कप के बीच क्रिकेट जगत हैरान, इस बल्लेबाज ने वापस लिया 'संन्यास'; पाकिस्तान के खिलाफ होगा मैदान पर

Quinton De Kock Reverses ODI Retirement: इन दिनों खेले जा रहे एशिया कप 2025 के बीच बड़ी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) ने वनडे क्रिकेट से संन्यास वापस लेने का फैसला किया। वह पाकिस्तान दौरे पर खेली जानें वाली मल्टी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में सीरीज में नजर आएंगे।
बता दें कि डिकॉक (Quinton De Kock) ने भारत की मेजबानी में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद फॉर्मेट को अलविदा कहा था और उसके बाद से वनडे का कोई मुकाबला नहीं खेला। पाकिस्तान दौरे पर डिकॉक दक्षिण अफ्रीका की टी20 और वनडे टीम का हिस्सा होंगे।
Quinton De Kock अब तक खेल चुके हैं 155 वनडे
32 साल के डिकॉक ने अब तक अपने करियर में 155 वनडे खेल लिए हैं। इन मैचों की 155 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 45.74 की औसत से 6770 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 21 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं।
View this post on Instagram
दक्षिण अफ्रीका का पाकिस्तान का दौरा (Quinton De Kock)
दक्षिण अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत 12 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी। फिर 28 अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी।
इसके बाद अफ्रीका और पाकिस्तान की टीम 04 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए मैदान पर होंगी, जो 08 नवंबर को समाप्त होगी।
सीरीज के तीनों फॉर्मेट में अफ्रीका के कप्तान
अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बवुमा इंजरी के चलते इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं, जिसके चलते टेस्ट में एडन मार्करम, वनडे में मैथ्यू ब्रीट्जके और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में डेविल मिलर को कप्तान बनाया गया है।
The South African Men’s selection panel has named the squads for the upcoming all-format tour of Pakistan as well as the one-off T20 International (T20I) against Namibia.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 22, 2025
The Proteas will begin their defence of the ICC World Test Championship Mace with a two-match Test series… pic.twitter.com/0jOOgSpsCv
पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट स्क्वॉड
एडेन मार्कराम (कप्तान), डेविड बेडिंगहैम, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी ज़ोरज़ी, ज़ुबैर हमज़ा, साइमन हार्मर, मार्को जानसन, केशव महाराज (केवल दूसरा टेस्ट), वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल वेरेन।
पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का वनडे स्क्वॉड
मैथ्यू ब्रीट्ज़के (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, सिनेथेम्बा केशिले।
पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का टी20 स्क्वॉड
डेविड मिलर (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्जी, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, एंडिले सिमलेन, लिजाड विलियम्स।