एक बल्लेबाज 468 दिनों बाद रिटायरमेंट वापस लेकर मैदान पर लौटा, लेकिन महज 4 गेंदों में आउट हो गए। उनकी वापसी बेहद नाराजगी भरी रही।
468 दिनों बाद रिटायरमेंट वापस लेने के बाद मैदान पर लौटे, लेकिन केवल 4 गेंदों में ही आउट; हुआ बुरा हाल

Table of Contents
पिछले कुछ समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में खिलाड़ियों की रिटायरमेंट से वापसी ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। जिम्बाब्वे के ब्रैंडन टेलर हों या न्यूजीलैंड के रॉस टेलर, इन खिलाड़ियों ने संन्यास के बाद मैदान पर वापसी की और फैंस का दिल जीता।
इसी क्रम में अब साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। मगर इस बार उनके बल्ले ने उम्मीदों के मुताबिक काम नहीं किया और मात्र 4 गेंदों में ही उनका आउट हो जाना मैच का सबसे बड़ा सबक बन गया।
468 दिनों बाद इंटरनेशनल मैदान पर वापसी
क्विंटन डिकॉक (De Kock) पिछले एक दशक से इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका और नामीबिया के बीच खेले गए एकमात्र टी20 मैच से वापसी की। यह डिकॉक का 468 दिनों में पहला इंटरनेशनल मैच था।
इससे पहले उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारत के खिलाफ खेला था, जहां उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि डिकॉक ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास नहीं लिया था, लेकिन टेस्ट और वनडे से उन्होंने संन्यास ले रखा था।
वापसी पर नहीं चला De Kock का बल्ला
हाल ही में डिकॉक (De Kock) ने वनडे से रिटायरमेंट वापस लेने का ऐलान किया और टी20 में भी चयन के लिए उपलब्ध होने की जानकारी दी। इसी वजह से उन्हें नामीबिया के खिलाफ टी20 मैच के लिए चुना गया। शनिवार, 11 अक्टूबर को खेले गए इस मैच में, इंटरनेशनल अनुभव के बावजूद डिकॉक पहले ओवर में ही आउट हो गए। अपनी पारी में उन्होंने केवल 4 गेंदों का सामना किया और 1 रन ही बना सके।
डिकॉक (De Kock) के लिए ये वापसी अच्छी नहीं रही, लेकिन उनके पास आगे जलवा दिखाने का मौका अब भी है। साउथ अफ्रीका टीम जल्द ही पाकिस्तान दौरे पर जाएगी, जहां वे 2 टेस्ट, 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेंगे। डिकॉक इस दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे, जिसकी शुरुआत 28 अक्टूबर से पहले टी20 मैच से होगी।
साउथ अफ्रीका को नामीबिया से झटका
इस मैच में सिर्फ डिकॉक (De Kock) ही नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका की पूरी टीम के लिए हालात खराब रहे। नियमित खिलाड़ियों के बिना उतरी टीम को नामीबिया के हाथों चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 134 रन बनाए, जबकि नामीबिया ने आखिरी ओवर में चौके की मदद से लक्ष्य हासिल कर टीम को 4 विकेट से हराया।
Read more: