Quinton de Kock: संन्यास से लौटे 'डी कॉक' ने पाकिस्तान को धोया! 99 गेंदों में जड़ा 22वां वनडे शतक, गिब्स को पीछे छोड़कर रचा इतिहास

PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने संन्यास से वापसी के बाद जोरदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है।

iconPublished: 06 Nov 2025, 11:05 PM
iconUpdated: 06 Nov 2025, 11:09 PM

Quinton de Kock Hit Century: दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने वनडे क्रिकेट में शानदार वापसी की है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में धमाकेदार शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। फैसलाबाद में खेले गए मैच में डी कॉक ने 99 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए।

आपको बता दें कि क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने लगभग दो साल पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन पाकिस्तान दौरे से ठीक पहले उन्होंने दोबारा इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटने का फैसला किया। उनकी ये वापसी टीम के लिए किसी तोहफे से कम नहीं रही क्योंकि उन्होंने आते ही शानदार प्रदर्शन कर अपने इरादे साफ कर दिए।

Quinton de Kock ने गिब्स को पीछे छोड़कर

क्विंटन डी कॉक ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा। यह शतक उनके वनडे करियर का 22वां शतक है। इसी के साथ उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स (21 शतक) को पीछे छोड़ दिया है।

  • 27 शतक: हाशिम अमला
  • 25 शतक: एबी डिविलियर्स
  • 22 शतक: क्विंटन डी कॉक
  • 21 शतक: हर्शल गिब्स
  • 17 शतक: जॉक्स कैलिस

डी कॉक ने की डेविड वॉर्नर की बराबरी

इतना ही नहीं, क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। ओपनर के रूप में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है।

  • 23 शतक: कुमार संगकारा
  • 22 शतक: क्विंटन डी कॉक
  • 18 शतक: शाई होप
  • 16 शतक: एडम गिलक्रिस्ट
  • 11 शतक: जोस बटलर

डी कॉक के वनडे आंकड़े

क्विंटन डी कॉक ने अब तक 156 वनडे मैच खेले हैं। इन 157 मैचों में उन्होंने 6956 रन बनाए हैं, जिसमें 31 अर्धशतक और 22 शतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में डी कॉक का हाईएस्ट स्कोर 178 रन है।

Read More Here:

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

सुरेश रैना और शिखर धवन की 11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, सट्टेबाजी मामले में ED की बड़ी कार्रवाई

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन