Quiton de Kock बने भारत के सबसे बड़े 'दुश्मन', एक झटके में तोड़ दिया पोंटिंग-संगाकारा-डिविलियर्स जैसे दिग्गजों का धांसू रिकॉर्ड

Quinton de Kock Century: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के बल्ले से शतक देखने को मिला। डी कॉक का ये शतक इतना धांसू था कि उन्होंने एक साथ कई क्रिकेट दिग्गजों का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 06 Dec 2025, 05:19 PM
iconUpdated: 06 Dec 2025, 05:36 PM

Quinton de Kock Century: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सीरीज निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस दी। भारतीय गेंदबाजों ने दमदार गेंदबाजी करते हुए पूरी साउथ अफ्रीका टीम को 47.5 ओवर में 270 रनों पर ही रोक दिया।

इस दौरान साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के बल्ले से शतक देखने को मिला। डी कॉक का ये शतक इतना धांसू था कि उन्होंने एक साथ कई क्रिकेट दिग्गजों का रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला।

Quinton de Kock ने जड़ा शतक

करीब 2 साल तक वनडे क्रिकेट से रिटायर रहने वाले क्विंटन डिकॉक ने नवंबर में ही संन्यास से वापसी की थी। वनडे क्रिकेट में वापसी करते ही उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार 3 मैच में शतक और 2 अर्धशतक लगाए थे।

हालांकि, भारत के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दोनों मैच में उनका बल्ला कुछ खास नहीं चल पाया था और वो 8 रन ही बना सके थे। जब सीरीज बराबरी पर थी और आखिरी मैच आया तो डी कॉक ने अपना पुराना अंदाज दिखाते हुए विशाखापट्टनम में भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोल दिया।

डी कॉक ने तोड़ा डिविलियर्स-पोटिंग-संगकारा का रिकॉर्ड

क्विंटन डी कॉक ने 1413 दिन के लंबे अंतराल के बाद भारत के खिलाफ वनडे शतक जमाया। उनका पिछला शतक 23 जनवरी 2022 को आया था। भारत के खिलाफ डिकॉक का ये 7वां शतक है और इस तरह उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं उन्होंने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक के श्रीलंकाई दिग्गज सनथ जयसूर्या के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

Quinton de Kock
Quinton de Kock

भारत के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज

  • 7 - क्विंटन डी कॉक (23 पारी)
  • 7 - सनथ जयसूर्या (85 पारी)
  • 6 - एबी डिविलियर्स (32 पारी)
  • 6 - रिकी पोंटिंग (59 पारी)
  • 6 - कुमार संगकारा (71 पारी)

क्विंटन डी कॉक ने 80 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से अपने वनडे करियर 23वां शतक जड़ा। वहीं, किसी देश के खिलाफ सर्वाधिक शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने। इस दौरान उन्होंने कुमार संगकारा और एडम गिलक्रिस्ट को भी पीछे छोड़ा।

Image

विकेटकीपरों द्वारा लगाए गए सर्वाधिक वनडे शतक

7 - क्विंटन डी कॉक बनाम भारत
6 - एडम गिलक्रिस्ट बनाम श्रीलंका
6 - कुमार संगकारा बनाम भारत
5 - कुमार संगकारा बनाम बांग्लादेश
4 - क्विंटन डी कॉक बनाम श्रीलंका
4 - कुमार संगकारा बनाम इंग्लैंड

Read More: ये क्या हुआ... प्रसिद्ध कृष्णा की रफ्तार ने डी कॉक को किया चारो खाने चित्त, भौचक्का रह गया शतकवीर, VIDEO

बस एक सेंचुरी और... वाइजैग में जैसे ही 'किंग' कोहली ठोकेंगे शतक, कर डालेंगे कुछ ऐसा जो पहले किसी ने नहीं किया; क्या है ये रिकॉर्ड?

WTC Points Table 2025-27: न्यूजीलैंड-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ, क्या पॉइंट्स टेबल में भारत को हुआ नुकसान?