Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी पर KBC में पूछा गया 3 लाख रुपये का आसान सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

Question On Vaibhav Suryavanshi: कौन बनेगा करोड़पति में वैभव सूर्यवंशी पर 3 लाख रुपये का बड़ा ही सिंपल सवाल पूछा गया, जिसका जवाब अगर आपने आईपीएल 2025 का सीजन देखा था, तो आसानी से दे सकते हैं।

iconPublished: 16 Sep 2025, 10:12 PM
iconUpdated: 16 Sep 2025, 11:34 PM

Question On Vaibhav Suryavanshi In KBC: भारत के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल 2025 में अपनी दमदार बैटिंग से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। सीजन में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। अब टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में वैभव के ऊपर 3 लाख रुपये का सिंपल सा सवाल पूछा गया।

वैभव ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत पहली गेंद पर छक्का लगाने के साथ की थी। उन्होंने टूर्नामेंट में तमाम अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाजों की कुटाई की थी। तो आइए जानते हैं कि KBC में वैभव पर 3 लाख रुपये का क्या सवाल पूछा गया।

KBC में Vaibhav Suryavanshi पर 3 लाख रुपये का सवाल

"आईपीएल में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम पर है?" इस सवाल के लिए यूसुफ पठान, प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी और अभिषेक शर्मा के रूप में 4 विकल्प रखे गए।

Vaibhav Suryavanshi सही जवाब

सवाल का सही जवाब 'वैभव सूर्यवंशी' है। वैभव ने 2025 आईपीएल के 47वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ कमाल की पारी खेलते हुए सिर्फ 35 गेंदों में शतक पूरा किया था।

इससे पहले आईपीएल में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक पूरा किया था। वैभव ने 15 साल बाद इस रिकॉर्ड को तोड़ा। अब देखना दिलचस्प होगा इससे कम गेंदों में कौन सा भारतीय बल्लेबाज शतक जड़ता है।

आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक

गौरतलब है कि आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 2013 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि गेल का यह रिकॉर्ड कौन सा खिलाड़ी तोड़ता है।

Read more: Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने एशिया कप से बाहर होने की दी थी धमकी, अब टीम का सुपर-4 में पहुंचना हुआ मुश्किल; समझें समीकरण

Abhishek Sharma: पाकिस्तान को पेलने के बाद यूएई में अभिषेक शर्मा का एंजॉयमेंट, तस्वीर देख पाकिस्तान को लगेगी मिर्ची; शाहीन तो जल जाएंगे!

Follow Us Google News