Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मच अवेटेड मुकाबले से पहले एक नया मामला सामने आया है। एक आईपीएल फ्रेंचाइजी ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती की है।
IPL फ्रेंचाइजी ने की पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती, IND vs PAK मैच से पहले मिटा दिया नामोनिशान

Punjab Kings Poster on IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला दिन-ब-दिन गरमाता जा रहा है। हर कोई इस मैच को लेकर अपनी राय रख रहा है। लेकिन एक नया मामला सामने आया है। इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी ने एक पोस्ट जारी कर इशारों में पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती की है।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच 14 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। यह मैच रात 8 बजे शुरू होगा। टॉस शाम 7:30 बजे होगा।
IPL फ्रेंचाइजी ने की पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती
दुबई में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है। मामला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (PBKS) से जुड़ा है, जिसने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में पाकिस्तान का जिक्र तक नहीं किया। अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
दरअसल, पंजाब किंग्स ने एक्स पर भारत-पाकिस्तान मैच की जानकारी शेयर की थी। पोस्ट में उन्होंने सिर्फ टीम इंडिया का जिक्र किया और विरोधी टीम यानी पाकिस्तान का नाम पूरी तरह से हटा दिया। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे पाकिस्तान का जानबूझकर किया गया अपमान बताया। विवाद बढ़ता देख, फ्रैंचाइजी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की पोस्ट पर कमेंट सेक्शन बंद करना पड़ा। लेकिन फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यह कमेंट सेक्शन अभी भी खुला है।
एशिया कप में IND vs PAK हेड टू हेड
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की भिड़ंत हमेशा रोमांच से भरी रहती है। अब तक दोनों टीमें एशिया कप में 19 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट के मुकाबले शामिल हैं। इन 19 मैचों में भारत का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने 10 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 6 बार जीत दर्ज कर पाया है। वहीं, 3 मुकाबले ऐसे रहे जिनका कोई नतीजा नहीं निकला।
फ्री में ऐसे देखें IND vs PAK मैच
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच को लाइव देखने के कई तरीके हैं। लेकिन एक तरीका ऐसा है जिससे आपको अपनी जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी और आप फ्री में लाइव मैच का मजा ले पाएंगे।
- टीवी पर आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर मैच लाइव देख सकते हैं।
- अगर मोबाइल या लैपटॉप पर देखना चाहते हैं तो सोनीलिव ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग मिलेगी।
- और अगर आप फ्री में मैच देखना चाहते हैं तो इसे डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर आसानी से देखा जा सकता है।
Read More Here:
IND vs PAK: भारत या पाकिस्तान... एशिया कप 2025 के लिए किसके पास है मजबूत गेंदबाजी दस्ता?
एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी