IPL 2026 से पहले प्रीति जिंटा की बल्ले-बल्ले, पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने एक ही मैच में ठोक डाले 13 चौके 14 छक्के; कौन है ये?

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ने 13 चौके और 14 छक्कों से नाबाद 162 रन ठोककर इतिहास रचा। इस धमाकेदार पारी से केरल ने पुडुचेरी को हराया।

iconPublished: 06 Jan 2026, 06:26 PM
iconUpdated: 06 Jan 2026, 11:34 PM

आईपीएल 2026 से पहले घरेलू क्रिकेट में एक ऐसी पारी देखने को मिली है, जिसने पंजाब किंग्स के खेमे में उम्मीदों की नई लहर दौड़ा दी है। विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में केरल के एक बल्लेबाज ने ऐसा तूफान मचाया कि विरोधी टीम के गेंदबाज सिर्फ गेंदें खोजते रह गए। चौकों-छक्कों की बरसात और रिकॉर्ड्स की झड़ी ने इस पारी को खास बना दिया।

यह पारी इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि यह उस खिलाड़ी के बल्ले से आई है, जो आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा है, लेकिन पिछले सीजन उसे ज्यादा मौके नहीं मिल पाए थे। अब इस प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट से लेकर फ्रेंचाइजी ओनर तक की नजरें उसी पर टिक गई हैं।

केरल को आसान जीत, Vishnu Vinod की तूफानी पारी

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के छठे राउंड में केरल के बल्लेबाज विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) ने पुडुचेरी के खिलाफ चौथे नंबर पर उतरते हुए नाबाद 162 रन ठोके। 84 गेंदों की इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 14 छक्के लगाए। केरल ने 248 रनों का लक्ष्य महज 29 ओवर में आठ विकेट रहते हासिल कर लिया।

इस मुकाबले में केरल की शुरुआत खराब रही थी। संजू सैमसन और कप्तान रोहन कुन्नुमल जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद विनोद ने बाबा अपराजित के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 232 रनों की अटूट साझेदारी कर मैच का रुख पूरी तरह पलट दिया।

विजय हजारे ट्रॉफी में रचा नया इतिहास

यह विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) का विजय हजारे ट्रॉफी में आठवां शतक था। केरल की ओर से इस टूर्नामेंट में कोई भी बल्लेबाज अब तक इतने शतक नहीं लगा सका है। विनोद ने 36 गेंद में अर्धशतक और 63 गेंद में शतक पूरा किया, जबकि अंतिम 22 गेंदों में ही उन्होंने 62 रन जोड़ डाले।

Image

छक्कों और तेज स्कोरिंग के रिकॉर्ड

विनोद (Vishnu Vinod) इस पारी के साथ लिस्ट ए क्रिकेट में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने। उन्होंने 81 गेंदों में यह आंकड़ा छुआ। उनकी 14 छक्कों वाली पारी ने उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में 100 छक्के पूरे करने वाला तीसरा बल्लेबाज भी बना दिया। उनसे पहले यह कारनामा मनीष पांडे और ऋतुराज गायकवाड़ कर चुके हैं।

आईपीएल 2026 से पहले पंजाब किंग्स को बड़ी उम्मीद

विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और उन्हें मेगा ऑक्शन में 95 लाख रुपये में खरीदा गया था। हालांकि पिछले सीजन उन्हें खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। इससे पहले वह मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी भी पहन चुके हैं।

Read More: खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव का बल्ला फिर गरजेगा? T20 वर्ल्ड कप से पहले दिग्गज ने दी वापसी की खास टिप्स

जिस खिलाड़ी को IPL में नहीं मिला खरीदार, उसी ने 1 ओवर में 34 रन ठोककर मचाई तबाही