Multan Sultans: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मुल्तान सुल्तांस के मालिक अली खान तरीन (Ali Khan Tareen) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
खतरे में PSL का भविष्य? मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने PCB को दिया कोर्ट का अल्टीमेटम, जानें पूरा माजरा
Multan Sultans Owner Warns of Legal Action Against PCB: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के अगले सीजन से पहले एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। माल्टन सुल्तांस के मालिक अली खान तरीन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अली खान तरीन (Ali Khan Tareen) के आरोपों से पीएसएल में खलबली मच गई है। मुल्तान सुल्तांस के मालिक ने तो पीसीबी पर कानूनी कार्रवाई की धमकी भी दी है।
अली खान तरीन ने सोशल मीडिया पर लिखी लंबी पोस्ट
अली खान तारेन (Ali Khan Tareen) ने बुधवार, 19 नवंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि फ्रेंचाइजी ने पिछले एक महीने में पीएसएल मैनेजमेंट को कई ईमेल भेजे, जिनमें उन्होंने अपनी टीम की वैल्यूएशन और रिन्यूअल लेटर की मांग की। तारेन के अनुसार, बाकी सभी टीमों को ये दस्तावेज मिल गए हैं, लेकिन मल्तान सुल्तांस को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

अली खान तारेन ने लिखा, "कोई ईमेल का जवाब नहीं मिला, न ही लीगल नोटिस का। यहां तक कि PCB चेयरमैन को भेजे गए पत्र का भी कोई उत्तर नहीं आया।"
Ali Khan Tareen ने दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
अली खान तरीन (Ali Khan Tareen) ने साफ चेतावनी दी है कि अगर बोर्ड की "घोस्टिंग" जारी रही, तो मल्तान सुल्तांस कानूनी लड़ाई लड़ने को मजबूर होगी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "यह मसला चाय-बिस्किट पर भी हल हो सकता था, लेकिन नाज़ुक अहंकार ने मामले को बिगाड़ दिया।"
मामला सार्वजनिक क्यों हुआ?
मामला सार्वजनिक इसलिए हुआ क्योंकि मल्तान सुल्तांस के मालिक अली खान तरीन (Ali Khan Tareen) के अनुसार पीएसएल मैनेजमेंट ने बातचीत से ही इनकार कर दिया। तरीन का कहना है कि अगर दोनों पक्ष बैठकर बात करते, तो मामला कभी बाहर न आता। कुछ समय पहले पीसीबी ने फ्रेंचाइज़ी को लीगल नोटिस भेजा था, जिसके बाद तारेन ने नए संबंधों की उम्मीद जताई थी। लेकिन ताज़ा हालात बताते हैं कि पीसीबी और मल्तान सुल्तांस के बीच मतभेद लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट