'मैनें प्रॉमिस पूरा किया...' बहन के सपने को पूरा करने के लिए भाई ने छोड़ी थी नौकरी, अब वर्ल्ड चैंपियन बन दीप्ति शर्मा ने निभाया अपना वादा

Deepti Sharma Brother Sumit: भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के भाई सुमित ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी बहन के सपने के लिए बलिदान दिए।

iconPublished: 09 Nov 2025, 04:00 PM
iconUpdated: 09 Nov 2025, 04:01 PM

Deepti Sharma Brother Sumit: दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने टीम इंडिया को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जितवाने में अहम योगदान दिया था। टूर्नामेंट में दीप्ति को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' के खिताब से नवाजा गया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीप्ति को टीम इंडिया तक का सफर तय कराने के लिए उनके भाई सुमित ने बहुत बड़ा बलिदान दिया था।

बहन को क्रिकेटर बनाने का सपना देखने वाले सुमित ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। अब वर्ल्ड कप जीतने के बाद सुमित को अपने दिए गए बलिदानों का फल मिला। बता दें कि दीप्ति ने 2025 में अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप खेला था। इससे पहले 2017 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थी। हालांकि उस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को सफलता नहीं मिल सकी थी।

दीप्ति ने भाई सुमित ने बताई नौकरी छोड़ने की कहानी (Deepti Sharma)

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में सुमित ने कहा, "जब मैंने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला किया था, तब मुझे नहीं पता था कि दीप्ति कब भारत के लिए खेलेगी, वह कितने सालों तक खेलेगी या क्या वह कभी वर्ल्ड कप में खेलेगी। मैं सिर्फ एक चीज जानता था, मुझे वो सब करना होगा जो मेरे पॉवर में है जिससे वह भारत के लिए खेल सके।"

Deepti Sharma

मेहनत के बाद भाग्य का साथ (Deepti Sharma)

सुमित ने आगे कहा, "इसके बाद भगवान हमें सपनों से आगे लेकर गया। जब आप पूरी शिद्दत से, पूरे मन से किसी काम को करते हैं, तो भाग्य आपके साथ होता है।"

फाइनल से पहले दीप्ति ने दिया था कमिटमेंट (Deepti Sharma)

सुमित ने बताया कि कैसे फाइनल से पहली दीप्ति ने कमिटमेंट दिया था। भारतीय क्रिकेटर के भाई ने कहा, "फाइनल से पहले उसने मुझे कमिटमेंट दिया था कि भइया मैं जो भी करूंगी, उसमें 100% दूंगी और मैं इस ट्रॉफी को भारत से बाहर नहीं जाने दूंगी।"

Deepti Sharma

टूर्नामेंट में दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन

गौरतलब है कि दीप्ति शर्मा 2025 महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी रहीं। उन्होंने 9 मैचों में कुल 20.41 की औसत से 22 विकेट चटकाए। इसके अलावा बैटिंग करते हुए 7 पारियों में 30.71 की औसत से 215 रन बनाए।

Read more: 'ट्रॉफी छूकर अच्छा लगा...' AUS के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी पर कसा तंज, एशिया कप से जुड़े हैं तार

'तेरे बाल और अच्छे हो जाएंगे...', AUS सीरीज जीतने के बाद सूर्या एंड कंपनी ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेट किया तिलक वर्मा का बर्थडे, VIDEO

हाय रे किस्मत... पहले टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, अब चोट की वजह से क्रिकेट से 4 महीने के लिए दूर हुआ ये स्टार बल्लेबाज