संजू-अभिषेक पर चयनकर्ताओं की नजर... गिल का बाहर होना तय! BCCI की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले जानें एशिया कप के लिए कैसी होगी टीम इंडिया

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, वहीं भारतीय क्रिकेट फैंस भी बीसीसीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

iconPublished: 19 Aug 2025, 10:02 AM
iconUpdated: 19 Aug 2025, 10:05 AM

Probable Asia Cup 2025 India Squad: टीम इंडिया के फैन्स का इंतजार मंगलवार को खत्म होने वाला है। बीसीसीआई (BCCI) की चयन समिति आज यानी 19 अगस्त को मुंबई स्थित मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम का ऐलान करेगी। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में खेला जाना है।

इस बार टीम चयन को लेकर पहले से ही काफी चर्चाएं हो चुकी हैं। पाकिस्तान ने बड़ा फैसला लेते हुए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अब सभी की नजरें भारत की टीम पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि भारत के पास इतनी गहरी टैलेंटेड खिलाड़ियों की फौज है कि तीन अलग-अलग टीमें बनाकर भी किसी को मात दे सकता है। ऐसे में यह तय है कि कुछ बड़े नाम इस बार टीम से बाहर रह सकते हैं।

शुभमन गिल को रखा जाएगा बाहर?

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट की चुनौती का सामना कर रही है। इसी वजह से शानदार प्रदर्शन के बावजूद शुभमन गिल का टी20 टीम में शामिल होना मुश्किल माना जा रहा है। चयन समिति इस समय संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों पर फोकस कर रही है, जिन्होंने छोटे फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।

किन गेंदबाजों को मिलेगा मौका?

सूत्रों के मुताबिक, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह की वापसी लगभग तय है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। वहीं, इंग्लैंड दौरे पर ओवर वर्कलोड के बाद मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी तेज गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं। यूएई की धीमी और स्पिन के अनुकूल पिचों को देखते हुए, स्पिन विभाग में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।

Probable Asia Cup 2025 India Squad will BCCI give a chance Sanju Samson Abhishek Sharma and Shubman Gill

Asia Cup 2025 के लिए कैसी होगी टीम इंडिया?

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा/हर्षित राणा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, वरुण चक्रवर्ती

भारत का एशिया कप 2025 शेड्यूल

  • 10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
  • 14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान
  • 19 सितंबर: भारत बनाम ओमान
  • 20-26 सितंबर: सुपर-4 मैच (अबू धाबी और दुबई)
  • 28 सितंबर: फाइनल (दुबई)

Read More Here:

Asia Cup 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड अनाउंसमेंट की लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस कब, कहां और कैसे देखें?

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

Follow Us Google News