Priyansh Arya SPORTS YAARI exclusive Interview: प्रियांश आर्य ने SPORTS YAARI से बात करते हुए एमएस धोनी के जरिए दी गई सलाह के बारे में बात की।
Priyansh Arya SPORTS YAARI Interview: एमएस धोनी से प्रियांश आर्य को मिली जिंदगी की बड़ी सीख, आपके लिए भी सुनना जरूरी

Priyansh Arya On MS Dhoni Advice: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का हिस्सा रहे युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने SPORTS YAARI को दिए इंटरव्यू में तमाम बातें कीं। प्रियांश से एमएस धोनी की सलाह के बारे में भी पूछा गया। पूर्व भारतीय कप्तान ने प्रियांश को ऐसी सलाह दी, जिसे आप भी अपनी जिंदगी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
बता दें कि प्रियांश इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में आउटर दिल्ली वॉरियर के लिए खेल रहे हैं। शुरुआती कुछ मैचों में संघर्ष करने के बाद प्रियांश ने शानदार वापसी की और एक बार फिर फैंस को अपनी बल्लेबाजी से इम्प्रेस किया। लीग के बीच में ही उन्होंने हमसे बात की, जिसमें उन्होंने धोनी से मिली सलाह के बारे में बताया।
एमएस धोनी से Priyansh Arya को क्या सलाह मिली?
हमारे रिपोर्टर प्रियांशु नवानी ने प्रियांश से पूछा कि जैसे आपने पिछले इंटरव्यू में रोहित शर्मा की सलाह के बारे में बताया था। क्या आपको एमएस धोनी से कोई सलाह मिली?

इस सवाल का जवाब देते हुए प्रियांश ने कहा, "उनसे मेरी बात हुई थी। उन्होंने बोला था कि जब अच्छा कर रहा हो तो ज्यादा ऊपर नहीं जाना। जब बुरा टाइम आए तो ज्यादा नीचे नहीं जाना। एक लेवल पर टिके रहना।"
अगले आईपीएल के लिए प्रियांश का प्लान
प्रियांश से अगले आईपीएल को लेकर भी सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगले सीजन के लिए अभ्यास कर रहा हूं। फिलहाल यही प्लान है।
पंजाब किंग्स से आईपीएल डेब्यू
गौरतलब है कि प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए टूर्नामेंट में डेब्यू किया था। पंजाब ने प्रियांश को 2025 के मेगा ऑक्शन में 3.8 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। प्रियांश ने सीजन में टीम के लिए 17 मैचों की 17 पारियों में 27.94 की औसत और 179.24 के स्टाइक रेट से 475 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहे।