Priyansh Arya Interview: पंजाब किंग्स के अलावा प्रियांश आर्य की दूसरी फेवरेट टीम कौन सी? RCB नहीं इस फ्रेंचाइजी को चुना

Priyansh Arya: स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में प्रियांश आर्य ने पंजाब किंग्स के बाद अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम का नाम बताया। हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को नहीं चुना।

iconPublished: 22 Aug 2025, 07:46 PM
iconUpdated: 22 Aug 2025, 07:49 PM

Priyansh Arya Favouite IPL team: पंजाब किंग्स की तरफ से प्रियांश आर्य ने आईपीएल 2025 में अपना डेब्यू किया था। इस सीजन उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरीं। पंजाब किंग्स के फाइनल तक के सफर में भी उनका अहम रोल रहा।

स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने अपनी दूसरी पसंदीदा टीम का नाम भी बताया। हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने अपनी प्रेरणा विराट कोहली वाली फ्रैंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नहीं चुना।

कौन है Priyansh Arya की दूसरी पसंदीदा टीम?

स्पोर्ट्स यारी के एंकर प्रियांशु नवानी ने प्रियांश आर्य से बातचीत के दौरान पूछा कि चूंकि वे पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं, तो स्वाभाविक रूप से वही उनकी पसंदीदा टीम होगी, लेकिन इसके अलावा उनकी दूसरी पसंदीदा टीम कौन सी है। इस सवाल के जवाब में प्रियांश ने मुंबई इंडियंस का नाम लिया।

WhatsApp Image 2025 08 22 At 18 09 39 564df24d

स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने कहा, “मुंबई इंडियंस की क्रिकेट देखने में मुझे अच्छा लगता है।” जब उनसे इसकी खास वजह पूछी गई तो उन्होंने जवाब दिया, “मुझे हार्दिक पांड्या का स्वभाव और उनकी बल्लेबाजी देखना काफी पसंद है।”

Punjab Kings vs Mumbai Indians Highlights | IPL 2025: Shreyas Iyer's PBKS Thrash Hardik Pandya's MI, Seal Top-2 Finish 1st Time In 11 Years | Cricket News

पंजाब किंग्स ने फाइनल तक किया था सफर तय

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। 2014 के बाद पहली बार पंजाब की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में आईपीएल के फाइनल में पहुँच पाई थी। हालांकि, उन्हें फाइनल मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस सीजन में प्रियांश आर्य ने पंजाब की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी।

कैसा रहा था आईपीएल 2025 में प्रदर्शन?

आईपीएल 2025 में प्रियांश आर्य का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। इस सीजन उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 मुकाबलों में 179.25 की स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए। उनकी औसत भले ही 27.94 रही हो, लेकिन अपने आक्रामक अंदाज़ से उन्होंने सभी का ध्यान खींचा। इस दौरान प्रियांश ने एक शतक भी जड़ा था।

Read more: Priyansh Arya Interview: दिग्वेश राठी से नोटबुक सेलिब्रेशन विवाद पर प्रियांश आर्य ने SPORTS YAARI पर खोला बड़ा राज

Priyansh Arya Interview: कोहली से क्या सलाह मिली? बुमराह पर छक्का मारने का सपना पूरा; प्रियांश आर्य ने SPORTS YAARI पर खोले बड़े राज

Follow Us Google News