Priyansh Arya Interview: दिग्वेश राठी से नोटबुक सेलिब्रेशन विवाद पर प्रियांश आर्य ने SPORTS YAARI पर खोला बड़ा राज

Priyansh Arya on Digvesh Rathi: आईपीएल 2025 में दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद मशहूर नोटबुक सेलिब्रेशन किया था, जिसपर अब प्रियांश आर्य ने स्पोर्ट्स यारी पर बड़ा राज खोला है।

iconPublished: 22 Aug 2025, 06:28 PM
iconUpdated: 22 Aug 2025, 07:03 PM

Priyansh Arya on Digvesh Rathi Celebration: भारतीय प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। इसके 18वें संस्करण में जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खिताब अपने नाम किया, वहीं कई युवा खिलाड़ियों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।

इन उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में दिग्वेश राठी और प्रियांश आर्य का नाम खास तौर पर शामिल रहा, जिन्होंने इस सीजन शानदार खेल दिखाया। 1 अप्रैल को दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत के दौरान दिग्वेश राठी ने प्रियांश आर्य को आउट कर मशहूर नोटबुक सेलिब्रेशन किया था। इसी पर अब प्रियांश आर्य ने स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में राज खोला है।

दिग्वेश राठी से भिड़ंत पर क्या बोले Priyansh Arya?

स्पोर्ट्स यारी के एंकर प्रियांशु नवानी ने जब दिग्वेश राठी के सेलिब्रेशन को लेकर सवाल किया तो प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने साफ कहा कि यह जश्न पूरी तरह दोस्ताना अंदाज़ में था। उनके जवाब से यह भी साफ हो गया कि दोनों खिलाड़ियों के बीच किसी तरह का विवाद नहीं हुआ।

BCCI Reprimands LSG Star Digvesh Rathi For Priyansh Arya Send-Off, Hands Hefty Fine Of... | Cricket News

क्या था पूरा मामला?

आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने थे। इस मैच की दूसरी पारी में दिग्वेश राठी ने तीसरे ओवर में प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) का विकेट लिया और फिर उनके पास जाकर मशहूर नोटबुक सेलिब्रेशन किया था।

LSG Spinner Digvesh Rathi Gives Fiery Send-Off To Priyansh Arya, Faces Sunil Gavaskar's Criticism | Cricket News

इसके बाद इस घटना पर काफी चर्चा हुई थी, जहां दिग्वेश राठी पर मैच फी का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उन्हें एक डिमेरिट अंक भी दिया गया। हालांकि इस मुकाबले में राठी ने 2 विकेट झटके थे, लेकिन पंजाब किंग्स ने आसानी से 8 विकेट से मैच जीत लिया था।

दिग्वेश राठी रहे थे सुर्खियों में

आईपीएल 2025 में दिग्वेश राठी ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी गेंदबाज़ी से प्रभावित किया। लेकिन उनके जश्न मनाने के तरीके ने लगातार सुर्खियां बटोरीं। इसी वजह से उन्हें एक मैच के लिए बैन झेलना पड़ा, जबकि कुछ अन्य मुकाबलों में उन पर मैच फी का जुर्माना भी लगाया गया।

Read more: 'किराक हैदराबाद' ने जीता प्रो पंजा लीग सीजन-2 का खिताब, फाइनल में रोहतक राउडीज को दी शिकस्त

Follow Us Google News