Priyansh Arya Interview: कोहली से क्या सलाह मिली? बुमराह पर छक्का मारने का सपना पूरा; प्रियांश आर्य ने SPORTS YAARI पर खोले बड़े राज

Priyansh Arya Exclusive Interview SPORTS YAARI: पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले प्रियांश आर्य ने SPORTS YAARI से खास बातचीत की। उन्होंने विराट कोहली से मिली सलाह के बारे में बताया और बुमराह पर छक्का मारने को लेकर भी बात की।

iconPublished: 22 Aug 2025, 06:13 PM
iconUpdated: 22 Aug 2025, 06:49 PM

Priyansh Arya On Virat Kohli And Jasprit Bumrah: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए खेलने वाले प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने SPORTS YAARI से खास बातचीत की। इस दौरान प्रियांश ने तमाम सवालों के जवाब दिए, जिसमें उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) से मिली सलाह को लेकर बात की। इसके अलावा प्रियांश ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर छक्का लगाने की बात भी कही।

बता दें कि प्रियांश ने आईपीएल 2025 में ही पंजाब के लिए खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था। मेगा ऑक्शन में पंजाब ने प्रियांश को 3.8 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। उन्होंने टीम का भरोसा बरकरार रखते हुए सीजन में 450 से ज्यादा रन बनाए।

Priyansh Arya को विराट कोहली से क्या मिली सलाह?

हमारे रिपोर्टर प्रियांशु नवानी ने प्रियांश से पूछा कि क्या आपको उसने (विराट कोहली) आईपीएल के दौरान कभी कोई सलाह मिली? जैसा कि आपने बताया था कि वो आपकी प्रेरणा हैं।

Priyansh Arya On Virat Kohli

इस सवाल का जवाब देते हुए प्रियांश ने कहा, "मुझे उनसे इतनी बात करने का टाइम नहीं मिला, क्योंकि हमारे मैच के बाद वो चले जाते थे। उनसे बस हाय-हेल्लो ही हुई थी।"

बुमराह को खेलने में मजा आता है

पंजाब के बल्लेबाज से पूछा गया कि आईपीएल में बॉलिंग का लेवल बढ़ता जा रहा है। नए गेंदबाज भी आ रहे हैं और अच्छा भी कर रहे हैं। तो आपको कौन सा बॉलर मुश्किल लगा और चैलेंज में मजा भी आया कि इस बॉलर के सामने खेलने में अच्छा लगता है?

Priyansh Arya On Jasprit Bumrah

इस सवाल का जवाब देते हुए प्रियांश ने कहा, "जसप्रीत बुमराह को खेलने में मजा आता है।"

बुमराह पर छक्का मारने का सपना पूरा

इसके आगे प्रियांश से पूछा गया कि आपने पिछली बार हमारे इंटरव्यू में यह भी बोला था कि उनको (जसप्रीत बुमराह) एक सिक्स मारने में बड़ा मजा आएगा। आपने इस आईपीएल में मार भी दिया। उस टाइम क्या चल रहा था जब बुमराह बॉलिंग कर रहे थे?

इसके जवाब में प्रियांश आर्य ने कहा, "मेरे को यही था कि मैं उन पर जितना हो सके, उतना रन बनाने को देखूं, पर वो बहुत मुश्किल थे।"

Read more: 'बेंच पर बैठे-बैठे...' R Ashwin ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताया अचानक क्यों कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा?

AUS vs SA: अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 5वीं वनडे सीरीज जीतकर रचा इतिहास, इस बार ऑलआउट कर तोड़ा कंगारुओं का घमंड

Follow Us Google News