10 बॉल पर 30 रन... प्रियांश आर्य ने डिविलियर्स, धोनी, रोहित और कोहली में किसे चुना? SPORTS YAARI पर बताया चौंकाने वाला नाम

स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में प्रियांश आर्य ने खुलासा किया कि अगर अंतिम 10 गेंदों में 30 रन बनाने की ज़रूरत हो, तो वे डिविलियर्स, धोनी, रोहित और कोहली में से किस बल्लेबाज को चुनेंगे।

iconPublished: 22 Aug 2025, 06:09 PM
iconUpdated: 22 Aug 2025, 06:36 PM

Priyansh Arya Exclusive Interview: भारतीय प्रीमियर लीग 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए प्रियांश आर्या ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इस सीजन में उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अच्छी खासी रन बनाई और खुद को सबसे उभरते हुए खिलाड़ियों में शुमार कराया।

आईपीएल 2025 में उनकी बल्लेबाजी शैली ने सभी का ध्यान खींचा, चाहे वह पारी की शुरुआत हो या फिर लक्ष्य का पीछा करना। वहीं, स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में उन्होंने एक दिलचस्प सवाल का जवाब दिया कि अंतिम 10 गेंदों में 30 रन बनाने के लिए वे डिविलियर्स, धोनी, रोहित और कोहली में से किस बल्लेबाज को चुनेंगे।

Priyansh Arya ने किसका किया चुनाव?

स्पोर्ट्स यारी के एंकर प्रियांशु नवानी ने प्रियांश आर्य से सवाल किया कि अगर अंतिम 10 गेंदों में 30 रन बनाने हों, तो वह एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली में से किस बल्लेबाज को चुनेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए प्रियांश आर्य ने बिना देर किए विराट कोहली का नाम लिया।

WhatsApp Image 2025 08 22 At 18 09 39 564df24d

उन्होंने स्पोर्ट्स यारी पर एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा,“मैं विराट कोहली को चुनूँगा क्योंकि वे चेज मास्टर हैं।” इसके बाद एंकर प्रियांशु नवानी ने जोड़ा कि जब कोहली ने 8 गेंदों में 28 रन का चेज़ कर दिखाया है, तो 10 गेंदों में 30 रन भी आसानी से बना सकते हैं। इस पर प्रियांश आर्य ने भी हामी भरी।

विराट कोहली को मानते हैं अपनी प्रेरणा

स्पोर्ट्स यारी से पहले हुई बातचीत में प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने बताया कि विराट कोहली उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं और वह हमेशा उन्हें ही फॉलो करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल के दौरान भले ही उन्हें विराट कोहली से ज्यादा बातचीत करने का मौका नहीं मिला, लेकिन थोड़ी-बहुत बात जरूर हो जाती थी।

कैसा रहा प्रियांश आर्य का प्रदर्शन?

आईपीएल 2025 में प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) का प्रदर्शन शानदार रहा। पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 17 मुकाबलों में 179.25 की स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले। इतना ही नहीं, दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 सीजन में भी वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रन बटोर रहे हैं।

Read more: 'किराक हैदराबाद' ने जीता प्रो पंजा लीग सीजन-2 का खिताब, फाइनल में रोहतक राउडीज को दी शिकस्त

Follow Us Google News