इंग्लैंड दौरे से पहले इस भारतीय बल्लेबाज ने किया संन्यास का एलान, तिहरा शतक लगाने का कर चुका है कमाल

Priyank Panchal: भारतीय बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास का एलान कर दिया है।

iconPublished: 26 May 2025, 07:32 PM
iconUpdated: 26 May 2025, 11:34 PM

Priyank Panchal Retires Before IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया को जून से इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर चुके हैं। अब एक और भारतीय बल्लेबाज ने रेड बॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह बल्लेबाज तिहरा शतक लगाने वाले प्रियांक पांचाल हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट से लिया संन्यास (Priyank Panchal)

बता दें कि प्रियांक ने फर्स्ट क्लास से संन्यास लिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने का फैसला किया। प्रियांक गुजरात के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते थे। उनके नाम पर गुजरात के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। केरल के खिलाफ खेले पिछले मुकाबले में पांचाल ने 148 रन स्कोर किए थे।

सोशल मीडिया पर दी संन्यास की जानकारी (Priyank Panchal)

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए प्रियांक पांचाल ने लिखा, "बड़े होते हुए, हर कोई अपने पिता को आदर्श मानता, उनसे प्रेरित होता है और उन्हें इम्प्रेस करने की कोशिश करता है। मैं कुछ अलग नहीं था। मेरे पिता मेरे लिए लंबी ताकत का सोर्स थे। मैं उस एनर्जी से बड़ता हूं जो उन्होंने दी, जिस तरह से उन्होंने मुझे अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। एक छोटे शहर से आकर टीम इंडिया का कैप पहनने का साहस दिया।"

पांचाल ने आगे लिखा, "वह (पिता) हमें बहुत पहले छोड़ गए थे और यह सपना था जो मैं पिछले करीब 2 दशकों से साथ लेकर चल रहा हूं, यहां तक आज भी। मैं प्रियांक पांचाल, फर्स्ट क्लास क्रिकेट से तत्काल प्रभाव के साथ अपने संन्यास का एलान करता हूं।"

नहीं पहन पाए टीम इंडिया की जर्सी (Priyank Panchal)

127 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलने वाले प्रियांक पांचाल को अब तक टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने फर्स्ट क्लास की 207 पारियों में 45.18 की औसत से 8856 रन बनाए हैं। प्रियांक अपने फर्स्ट क्लास करियर में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं, जो करियर का हाई स्कोर (314*) रहा।

Read more:

पानी में डूबते-डूबते बचा सौरव गांगुली का परिवार, बाल-बाल बची सभी की जान

Follow Us Google News