Prithvi Shaw: टीम इंडिया के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ अब एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। लंबे समय तक मुंबई की ओर से खेलने के बाद अब शॉ अपने एक्स टीम के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए खेलेंगे।
नई जर्सी के साथ एक्शन में दिखेंगे पृथ्वी शॉ, रणजी ट्रॉफी 2025-26 से पहले पूर्व टीम के खिलाफ खेलेंगे पहला मुकाबला

Prithvi Shaw to Play Against Mumbai: भारतीय क्रिकेट के प्रतिभाशाली ओपनर पृथ्वी शॉ अपने करियर के एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं। लंबे समय तक मुंबई का प्रतिनिधित्व करने के बाद, शॉ ने रणजी ट्रॉफी 2025/26 सीजन के लिए महाराष्ट्र की टीम से जुड़ने का फैसला किया। हालांकि, नए सीजन से ठीक पहले उनका सामना अपने पुराने साथियों और शहर से होगा।
क्रिकेट पंडितों का मानना है कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का महाराष्ट्र के लिए ये नया अध्याय उनके करियर में अहम साबित होगा। अगर वह अपनी फॉर्म और फिटनेस बनाए रखते हैं, तो आने वाले समय में टीम इंडिया में वापसी उनके लिए आसान हो सकती है।
मुंबई के खिलाफ मैदान में उतरेंगे पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) महाराष्ट्र की टीम के साथ 7 से 9 अक्टूबर तक पुणे के गाहुंजे स्थित एमसीए स्टेडियम में तीन दिवसीय अभ्यास मैच में उतरेंगे। उनके इस पहले मुकाबले को देखने के लिए महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने दर्शकों के लिए फ्री एंट्री का ऐलान किया है। यह मैच शॉ को उनकी नई टीम की जर्सी में देखने का एक शानदार मौका होगा।
पृथ्वी शॉ महाराष्ट्र के लिए खेलेंगे, जिसमें सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और अनुभवी जलज सक्सेना जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। ये प्रैक्टिस मैच रणजी ट्रॉफी के लिए उनकी तैयारी का अंतिम चरण होगा।
Prithvi Shaw का छलका दर्द
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से बातचीत में बताया कि उनके खराब दौर में किसी पूर्व या वर्तमान खिलाड़ी ने उनसे संपर्क नहीं किया। उन्होंने कहा, “मुझे किसी की हमदर्दी नहीं चाहिए। मेरे पास मेरा परिवार और कुछ खास दोस्त थे जो उस मुश्किल वक्त में मेरे साथ थे। बाकी लोग अपने काम में व्यस्त थे, यह ठीक है। उस दौर में मैंने खुद पर काम किया और अब मैं नई सोच के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हूं।”
पृथ्वी शॉ ने आगे कहा कि पहले वे भविष्य के बारे में ज्यादा सोचते थे, लेकिन अब उन्होंने ‘एक दिन में एक कदम’ का तरीका अपनाया है।
टीमें जो भिड़ेंगी मैदान पर
- महाराष्ट्र टीम: पृथ्वी शॉ, अर्जिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर, ऋतुराज गायकवाड़, अंकित बावने (कप्तान), सौरभ नवले (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, विकी ओस्तवाल, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप धाडे, हितेश वालुंज, मंदर भंडारी (विकेटकीपर), हर्षल काटे, सिद्धार्थ म्हात्रे, राजवर्धन हंगरगेकर, रजनीश गुर्बानी।
- मुंबई टीम: शार्दुल ठाकुर, मुशीर खान, अखिल हेरवाडकर, सुवेद पारकर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद, हार्दिक तमोरे, शाम्स मुलानी, तनुश कोटियन, हिमांशु सिंह, तुषार देशपांडे, इरफान उमैर, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल