Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ ने हाल ही में टीम बदली है और डेब्यू करते हुए पहले ही मुकाबले में शतक जड़कर भारतीय टीम में वापसी की दावेदारी मजबूत कर दी है।
नई टीम के लिए डेब्यू करते ही पृथ्वी शॉ ने जड़ा शतक, टीम इंडिया वापसी की जगी उम्मीद

Prithvi Shaw hundred on Debut: पृथ्वी शॉ को पिछले कुछ समय से लगातार निराशाजनक प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से उन्होंने मुंबई की टीम को छोड़कर डोमेस्टिक टूर्नामेंट में महाराष्ट्र से खेलने का फैसला किया। महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया।
चेन्नई में खेले जा रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में शॉ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा। टीम के कोलैप्स के बाद उन्होंने पारी को संभाला और अपनी काबिलियत को साबित किया। उन्होंने अपने डेब्यू मुकाबले में शतक जड़ा है।
पृथ्वी शॉ ने डेब्यू पर जड़ा शतक
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए डेब्यू किया। इस मुकाबले में उन्होंने 141 गेंदों पर शानदार 111 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल था। उन्होंने पहले सचिन धास के साथ 71 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद महाराष्ट्र को बल्लेबाज़ी में कोलैप्स का सामना करना पड़ा।
Prithvi Shaw ने अपनी वापसी पर बात करते हुए कहा "चेन्नई में काफी गर्मी है, लेकिन यहां रन बनाना हमेशा से मेरे लिए खास रहा है। चेन्नई मेरे लिए काफी स्पेशल जगह है। महाराष्ट्र के लिए यह मेरा पहला मैच था और उसमें शतक बनाना बहुत ही खास अहसास है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह फॉर्म रणजी ट्रॉफी और महाराष्ट्र के आने वाले सभी मैचों में जारी रहे।" उन्होंने आगे कहा "रणजी सीजन से पहले यह टूर्नामेंट बेहद शानदार है। सभी राज्य टीमें एक साथ खेलती हैं और इससे बेहतरीन प्रैक्टिस मिलती है। मेरे लिए यह एक नया अनुभव है और मैं खुश हूं कि मेरी शुरुआत ऐसे हुई।"
Prithvi Shaw said "Chennai is quite Special for me". 💛 pic.twitter.com/7qc2tbuP89
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 21, 2025
Prithvi Shaw का करियर रहा है उतार चढ़ाव से भरा
25 वर्षीय पृथ्वी शॉ का सफर उतार-चढ़ाव और दूसरी मौकों की कहानी रहा है। एक समय भारत की अंडर-19 विश्वकप विजेता टीम के कप्तान रहे शॉ फिटनेस और फॉर्म की वजह से राष्ट्रीय टीम की रेस से बाहर हो गए थे। यहां तक कि आईपीएल 2025 ऑक्शन में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। लेकिन महाराष्ट्र के लिए डेब्यू मैच में शतक लगाकर उन्होंने अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने की उम्मीद जगा दी है वहीँ से, जहां से उनकी क्रिकेट यात्रा शुरू हुई थी, यानी घरेलू क्रिकेट से।
Read More Here:
Shreyas Iyer को एशिया कप 2025 से क्यों हटाया गया? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने दी सफाई