Prithvi Shaw: महाराष्ट्र की ओर से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने मुंबई के खिलाफ धमाकेदार 181 रन बनाए, लेकिन आउट होने के बाद पूर्व साथियों से भिड़ गए।
Prithvi Shaw: शतक मारने के बाद पृथ्वी शॉ ने खोया आपा, पूर्व टीम मुंबई के खिलाड़ियों से भिड़े

Prithvi Shaw fights with Mumbai players: मंगलवार, 7 अक्टूबर को मुंबई और महाराष्ट्र के बीच रणजी ट्रॉफी से पहले तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला गया। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए तैयारी का शानदार मौका था, लेकिन चर्चा का केंद्र रहे पृथ्वी शॉ। महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे शॉ पहली बार अपने पूर्व घरेलू टीम मुंबई के खिलाफ उतरे और आते ही धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 140 गेंदों में शतक पूरा किया और अपनी नई टीम के लिए जोरदार आगाज़ किया।
शॉ (Prithvi Shaw)ने इसके बाद भी आक्रामक अंदाज जारी रखा और दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 181 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए। इसी बीच मैदान पर नाटकीय दृश्य देखने को मिला जब आउट होने के बाद शॉ का आपा खो गया और वे अपने ही पूर्व साथियों से भिड़ गए।
पूर्व साथियों से भिड़े Prithvi Shaw
मैदान पर तनाव तब बढ़ा जब शॉ (Prithvi Shaw) और मुंबई टीम के कुछ खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हो गई। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि पृथ्वी शॉ की झड़प कई खिलाड़ियों से हुई, जिसमें मुशीर खान का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है। माना जा रहा है कि मुशीर की किसी टिप्पणी ने शॉ को भड़का दिया, जिसके बाद बहस गरम हो गई। स्थिति बिगड़ती देख अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा और खिलाड़ियों को अलग किया गया ताकि मैच की मर्यादा बनी रहे।
टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में शॉ
यह पारी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए आत्मविश्वास लौटाने वाली साबित हो सकती है। लंबे समय से फिटनेस और अनुशासन को लेकर आलोचना झेल रहे शॉ के लिए यह बड़ी पारी राहत की खबर है। कभी भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार माने जाने वाले शॉ 2020 के बाद से टीम इंडिया की योजना से बाहर हैं। लेकिन अगर वे रणजी ट्रॉफी में इस फॉर्म को जारी रखते हैं, तो चयनकर्ताओं का भरोसा दोबारा जीतने का सुनहरा मौका उनके पास होगा।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल