Prithvi Shaw: महाराष्ट्र और मुंबई के बीच वार्म-अप मैच के दौरान पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच मैदान पर हुई झड़प से शुरू हुआ विवाद आखिरकार खत्म हो गया है।
'मैं तुम्हारे बड़े भाई जैसा...' पृथ्वी शॉ-मुशीर खान विवाद में आया बड़ा ट्विस्ट, आलोचनाओं के बीच Prithvi Shaw ने मांगी माफी

Prithvi Shaw apologises to Musheer Khan: महाराष्ट्र और मुंबई के बीच खेले गए वार्म-अप मैच के दौरान हुए हाई-वोल्टेज विवाद पर अब पूर्ण विराम लग गया है। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने खुद आगे बढ़कर मुंबई के ऑलराउंडर मुशीर खान से माफी मांग ली है।
इसे पृथ्वी शॉ के लिए एक नई शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने मुंबई से अलग होने के बाद महाराष्ट्र के लिए अपना पहला मैच खेला था। ये एक वार्म-अप मैच था, जिसमें पृथ्वी शॉ ने मुंबई के खिलाफ शतक भी लगाया था।
क्या हुआ था मैदान पर?
पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच ये घटना मैच के पहले दिन की है, जब महाराष्ट्र के लिए खेल रहे शॉ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 220 गेंदों पर 181 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 21 चौके और 3 छक्के जड़े थे। शॉ को आउट करने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मुंबई के युवा खिलाड़ी मुशीर खान थे। आउट होने के बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिसमें शॉ को गुस्से में मुशीर की ओर बढ़ते देखा गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और शॉ को इस रवैये के लिए काफी आलोचना झेलनी पड़ी।
Prithvi Shaw should let his bat do the talking. Why spoiling his career again and again pic.twitter.com/2ewvn6kB6g
— The last dance (@26lastdance) October 7, 2025
Prithvi Shaw ने मांगी माफी
आलोचनाओं के बीच, पृथ्वी शॉ ने समझदारी दिखाते हुए विवाद को खत्म करने का फैसला किया। मैच के तीसरे दिन उन्होंने खुद आगे बढ़कर मुशीर खान से बात की। एक विकेट गिरने के बाद, शॉ ने युवा ऑलराउंडर मुशीर को गले लगाया। सूत्रों के अनुसार, बातचीत के दौरान शॉ ने स्वीकार किया कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ है और कहा कि "मैं तुम्हारे लिए एक बड़े भाई की तरह हूं।"`
महाराष्ट्र के कप्तान अंकित बावने ने भी इस मामले को ज्यादा तुल न देते हुए कहा था कि, "वार्म-अप मैचों में ये सब सामान्य है। अब दोनों के बीच सब ठीक है।"
मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं शॉ
गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ पिछले कुछ समय से मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। खराब फॉर्म और विवादों के चलते उन्हें मुंबई टीम से बाहर कर दिया गया था। इतना ही नहीं, आईपीएल 2025 की नीलामी में भी किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। हालांकि, 58 फर्स्ट क्लास मैचों में 46 की औसत से 4556 रन बना चुके शॉ अब एक नई शुरुआत की कोशिश में हैं।
Read More Here:
कॉलर पकड़ा...बल्ला उठाने तक पहुंची नौबत, क्यों मैदान के बीच पृथ्वी शॉ और मुशीर खान में हुई लड़ाई?
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल