Prithvi Shaw-Musheer Khan Fight Update: पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच हुई लड़ाई पर बड़ा अपडेट सामने आया है। तो आइए जानते हैं कि अब मामला कहां पर पहुंचा है।
Prithvi Shaw-Musheer Khan: पृथ्वी शॉ और मुशीर खान की लड़ाई पर आया बड़ा अपडेट, क्या अब दोनों को मिलेगी सजा?

Prithvi Shaw-Musheer Khan Fight Update: मुंबई और महाराष्ट्र के बीच फ्रेंडली मैच में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और मुशीर खान (Musheer Khan) के बीच भयंकर लड़ाई हुई थी। शॉ ने मुकाबले के पहले दिन आउट होने के बाद मुशीर को बल्ला दिखाया था। इसके अलावा दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई थी। अब दोनों की लड़ाई पर बड़ा अपडेट आया है।
अपडेट आने पर सवाल यह उठ रहा है कि क्या लड़ाई के बाद दोनों को सजा मिलेगी? तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं होगा क्योंकि शॉ ने अपनी गलती मानते हुए मुशीर से माफी मांग ली। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के पूर्व बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मुकाबले के तीसरे दिन मुशीर से माफी मांगी।
Prithvi Shaw ने अपनी तरफ से मांगी माफी
रिपोर्ट में बताया गया कि मुकाबले की तीसरे दिन पृथ्वी शॉ अपने साथी ओपनर अर्शीन कुलकर्णी के आउट होने के बाद मुशीर की तरफ गए और उन्होंने अपना हाथ मुंबई के युवा ऑलराउंडर की गर्दन पर रखा। इसके बाद दोनों को कुछ फ्रेंडली बातचीत करते देखा गया।

मुशीर ने भी शॉ की अप्रोच को अपनाते हुए अपना हाथ उनकी कमर पर रखा। इस तरह दोनों के बीच हुई लड़ाई खत्म हुई। अब दोनों को किसी भी तरह की कोई सजा मिलने की उम्मीद नहीं है।
मैं तुम्हारे बड़े भाई जैसा (Prithvi Shaw)
रिपोर्ट में एक सोर्स के हवाले से कहा गया, "पृथ्वी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने मुशीर से माफी मांगी। पृथ्वी ने उनस कहा कि मैं तुम्हारे बड़े भाई जैसा हूं। इसलिए अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है।"

Prithvi Shaw और सरफराज खान बचपन के दोस्त
गौर करने वाली बात यह है कि पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बड़े भाई सरफराज खान बचपन के दोस्त रहे हैं। दोनों ने मुंबई के लिए साथ में काफी क्रिकेट खेला है। मुंबई में खेलने से पहले भी शॉ और सरफाज ने साथ में क्रिकेट खेला है।