Pratika Rawal: वायरल एडिटेड तस्वीरों पर भड़कीं प्रतिका रावल, प्राइवेसी के हनन पर उठाए सवाल

वायरल एडिटेड तस्वीरों को लेकर भारतीय महिला क्रिकेटर प्रतिका रावल ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया और एआई टूल्स के जरिए बिना इजाजत फोटो एडिट करने को प्राइवेसी का हनन बताया।

iconPublished: 05 Jan 2026, 07:35 PM
iconUpdated: 05 Jan 2026, 11:34 PM

Pratika Rawal reacts to her edited photo: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल ने सोशल मीडिया पर अपनी निजता को लेकर बड़ी और साफ अपील की है। मौजूदा डिजिटल दौर में एआई टूल्स के बढ़ते इस्तेमाल के बीच प्रतिका ने बिना इजाजत तस्वीरों को एडिट किए जाने पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि किसी भी व्यक्ति की निजी सीमाओं का सम्मान होना चाहिए, चाहे वह पब्लिक फिगर ही क्यों न हो।

प्रतिका (Pratika Rawal) की इस अपील ने सोशल मीडिया पर प्राइवेसी, सहमति और नैतिकता को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है। खास बात यह है कि उन्होंने सीधे एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के एआई टूल ग्रोक से यह मांग की, ताकि भविष्य में उनकी तस्वीरों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न हो।

Pratika Rawal ने की अपील

प्रतिका रावल (Pratika Rawal) ने अपने पोस्ट में साफ शब्दों में लिखा कि वह किसी भी तीसरे व्यक्ति को अपनी तस्वीरों को एडिट या मॉडिफाई करने की अनुमति नहीं देती हैं। उन्होंने कहा कि चाहे तस्वीर पहले पोस्ट की गई हो या भविष्य में की जाए, बिना उनकी मंजूरी किसी तरह का बदलाव स्वीकार्य नहीं है। प्रतिका ने ग्रोक से अपील की कि अगर कोई थर्ड पार्टी ऐसी मांग करे तो उसे तुरंत खारिज कर दिया जाए।

प्रतिका (Pratika Rawal) की बात पर एआई ग्रोक ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी। ग्रोक ने जवाब देते हुए कहा कि वह उनकी प्राइवेसी का सम्मान करेगा और बिना अनुमति उनकी किसी भी तस्वीर को एडिट या मॉडिफाई नहीं किया जाएगा। साथ ही, ऐसी किसी भी रिक्वेस्ट को भविष्य में ठुकराने का भरोसा भी दिया।

Pratika Rawal jogs in training, Women's World Cup, Visakhapatnam, October 11, 2025

वर्ल्ड कप में अहम रहा था योगदान

मैदान पर बात करें तो प्रतिका रावल (Pratika Rawal) का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। भारत की ऐतिहासिक महिला वनडे वर्ल्ड कप जीत में उनका अहम योगदान रहा था। चोटिल होने से पहले उन्होंने छह पारियों में 51.33 की औसत से 308 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 75 रनों की पारी उनकी शानदार फॉर्म की गवाही देती है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में चोट लगने के कारण वह सेमीफाइनल और फाइनल नहीं खेल पाई थीं, लेकिन टीम की इस ऐतिहासिक जीत में उनकी भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Read More Here:

Vishal Jayswal Exclusive: इत्तेफाक या प्लान? विशाल जयसवाल ने विराट कोहली को कैसा किया आउट? SPORTS YAARI पर खोला राज

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?