Prasidh Krishna vs Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में टेस्ट सीरीज का 5वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट आपस में भीड़ गए।
LIVE मैच में भिड़े प्रसिद्ध कृष्णा-जो रूट, अंपायर और केएल राहुल के बीच हुई तीखी बहस; ओवल टेस्ट में हाई वोल्टेज ड्रामा

Prasidh Krishna vs Joe Root: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ का आख़िरी और निर्णायक मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। यह मुकाबला जितना अहम है, उतना ही तनावपूर्ण भी होता जा रहा है। सीरीज़ में बने रहने के लिए भारत को जीत की ज़रूरत है, वहीं इंग्लैंड इसे जीतकर सीरीज़ पर कब्जा जमाना चाहता है।
ऐसे में मैदान पर खिलाड़ी भी अब अपनी भावनाओं को काबू में नहीं रख पा रहे हैं। मैच के दूसरे दिन ओवल टेस्ट में एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने माहौल को गरमा दिया। इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट और भारतीय तेज़ गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के बीच जुबानी जंग हो गई, और यह बहस इतनी बढ़ी कि अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा।
लड़ बैठे प्रसिद्ध और रूट
यह वाकया इंग्लैंड की पहली पारी के 22वें ओवर में हुआ, जब प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) गेंदबाज़ी कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर रूट चूक गए, जिसके बाद कृष्णा ने हल्के अंदाज में कुछ कहा। अगली ही गेंद पर रूट ने थर्डमैन की दिशा में चौका जड़ा और फिर पलटकर कृष्णा की ओर नाराज़गी भरे तेवरों में कुछ कहने लगे। उनकी आंखों और चेहरे से गुस्सा साफ झलक रहा था।
Joe Root and Prasidh Krishna interaction #ENGvsIND pic.twitter.com/5zOGWj84QQ
— ascii13 (@zeracast) August 1, 2025
इस वाकये ने अंपायरों को भी हरकत में ला दिया। वह तुरंत बीच में आए और प्रसिद्ध कृष्णा को कुछ समझाने लगे। इस बातचीत के दौरान केएल राहुल और शुभमन गिल ने अपने गेंदबाज का समर्थन करते हुए अंपायर से भी बात की। दिलचस्प बात ये रही कि अंपायर की बातों से रूट को कोई आपत्ति नहीं हुई और वह आसानी से बच निकले, जबकि कृष्णा को शांत रहने की हिदायत दी गई।
Prasidh Krishna ने की वापसी
इस मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस मुकाबले में वापसी करते हुए इंग्लैंड के कुछ प्रमुख गेदबाजों का विकेट चटकाया है। उन्होंने इस खबर के लिखे जाने तक 4 विकेट चटकाया लिए है और वे 5 विकेट हॉल तक बढ़ रहे है।
Read More Here: