LIVE मैच में भिड़े थे प्रसिद्ध कृष्णा और जो रूट, अंग्रेज बैटर ने क्या बोला था? हो गया खुलासा, VIDEO

IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट के बीच बीच मैदान में कहासुनी हो गई। जिसपर अब प्रसिद्ध कृष्णा का खुलासा हुआ।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 02 Aug 2025, 12:09 PM
iconUpdated: 02 Aug 2025, 11:34 PM

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) और इंग्लैंड के बैटर जो रूट (Joe Root) के बीच बहसबाजी देखने को मिली।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की पहली पारी 247 रनों पर सिमट गई और भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना दिए। मैच के बीच कृष्णा और जो रूट के बीच जो बहस हुई उसका खुलासा हुआ।

जो रूट बने सिराज का शिकार

इंग्लैंड की पारी के दौरान एक ऐसा भी लम्हा आया जब शांत रहने वाले जो रूट आग बबूला हो गए थे। जो रूट और भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) के बीच बहस हो गई। यह घटना तब हुई जब इंग्लैंड 129 रन पर अपने दो विकेट गंवा चुका था। रूट भी छोटी ही पारी खेल पाए और 29 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने।

मैच में हुई जो रूट और Prasidh Krishna की बहस

हालांकि, अपनी छोटी सी पारी में रूट प्रसिद्ध कृष्णा से नाराज हो गए जब भारतीय तेज गेंदबाज ने उनसे कहा कि वह बहुत अच्छी लय में दिख रहे हैं। इस बहस के तुरंत बाद रूट ने अगली ही गेंद पर चौका जड़ दिया। इसके बाद कृष्णा (Prasidh Krishna) के साथ और भी बहस की। इस बहस में अंपायर भी शामिल हो गए।

Prasidh Krishna Vs Joe Root
Prasidh Krishna Vs Joe Root

प्रसिद्ध कृष्णा ने किया खुलासा

इस बारे में बात करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने खुलासा किया कि उन्हें नहीं पता कि रूट ने ऐसा क्यों किया? कृष्णा ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, मुझे नहीं पता कि रूट ने ऐसा क्यों किया? मैंने बस इतना कहा, 'तुम बहुत अच्छे फॉर्म में दिख रहे हो,' और फिर बात गाली-गलौज वगैरह में बदल गई।

प्रसिद्ध कृष्णा ने स्वीकार किया कि रूट को शब्दों से विचलित करने की योजना भारतीय टीम द्वारा बनाई गई थी लेकिन, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें लंदन में अनुभवी इंग्लैंड बल्लेबाज से इतनी बड़ी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद नहीं थी।

LIVE मैच में भिड़े प्रसिद्ध कृष्णा-जो रूट, अंपायर और केएल राहुल के बीच हुई तीखी बहस; ओवल टेस्ट में हाई वोल्टेज ड्रामा

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक का हाल

मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी में 247 रन बनाकर सिमट गई। भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं और 52 रन की बढ़त हासिल कर ली है। जायसवाल अर्धशतक बनाकर अभी भी क्रीज पर हैं।

Read More: VIDEO: लगातार 2 चौके लगाकर इतरा रहे थे जो रूट, तभी DSP Siraj ने फेंकी ऐसी गेंद; गच्चा खा गया बल्लेबाज

IND vs ENG 5th Test Day 2: इंग्लैंड 9 विकेट पर ऑलआउट, केएल राहुल फिर 'फ्लॉप', सिराज-प्रसिद्ध चमके; दूसरे दिन मजबूत स्थिति में भारत

IND vs ENG: ओवल टेस्ट में अंग्रेजों ने यशस्वी जायसवाल को दिए नायाब तोहफे, साई सुदर्शन भी लपेटे में; जानकर हो जाएंगे खुश

Follow Us Google News