आईपीएल 2026 ऑक्शन में यूपी के अमेठी से आने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर की किस्मत रातों-रात बदल गई। बस में बैठकर लाइव ऑक्शन देख रहे प्रशांत को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ में खरीदा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आज किस्मत बदलेगी... जब IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर पर लग रही थी बड़ी बोली, क्या कर रहा था CSK का फ्यूचर स्टार? VIDEO
Prashant Veer was watching auction in bus with UP teammates: आईपीएल 2026 की नीलामी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्रिकेट में एक पल में किस्मत बदलती है। सऊदी अरब के अबू धाबी में आयोजित इस मेगा ऑक्शन में जहां विदेशी सितारों पर जमकर पैसा बरसा, वहीं अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने भी सुर्खियां बटोरीं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के अमेठी से ताल्लुक रखने वाले प्रशांत वीर रातों-रात चर्चा का केंद्र बन गए।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भले ही 25.20 करोड़ में बिककर सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने हों, लेकिन असली कहानी उस भारतीय खिलाड़ी की रही, जिसकी बोली लगते ही हर किसी की नजरें स्क्रीन पर टिक गईं। 30 लाख के बेस प्राइस से शुरू हुआ सफर 14.20 करोड़ तक पहुंचा और अंत में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने इस उभरते सितारे को अपने नाम कर लिया।
बस में बैठकर देख रहे थे अपना सपना सच होते हुए
जब ऑक्शन टेबल पर फ्रेंचाइजियां प्रशांत वीर (Prashant Veer) पर दांव लगा रही थीं, उस वक्त यह यूपी का खिलाड़ी किसी फाइव स्टार होटल में नहीं बल्कि टीम बस में बैठकर लाइव ऑक्शन देख रहा था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रशांत अपने साथी खिलाड़ियों के साथ नजर आते हैं। उसी बस में रिंकू सिंह भी मौजूद थे, जो उनसे मुस्कुराते हुए पूछते हैं—“कैसा लग रहा है?” इस पर प्रशांत का सादा सा जवाब दिल जीत लेता है “मजा आ रहा है भईया।” उस एक लाइन में संघर्ष, खुशी और सपनों की उड़ान साफ झलकती है।
Priceless scenes for #PrashantVeer! 😍
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 17, 2025
His UP teammates made the moment extra special as he went to #CSK for a record ₹14.2 Cr! 👏#TATAIPL 2026 pic.twitter.com/xhLS2QbbSS
30 लाख से 14.20 करोड़ तक का सफर
प्रशांत वीर (Prashant Veer) ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में खुद को 30 लाख के बेस प्राइस में रजिस्टर कराया था। शुरुआत एलएसजी ने की, फिर मुंबई इंडियंस कूद पड़ी। 30 से 45 लाख, फिर 1 करोड़ के पार बोली बढ़ती गई। जब एलएसजी 1.20 करोड़ तक पहुंची, तभी सीएसके ने एंट्री की और 1.30 करोड़ से बोली शुरू की। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद भी मैदान में उतरीं। आखिरी दौर में सीएसके और एसआरएच के बीच जबरदस्त जंग हुई, जहां 14 करोड़ की बोली के बाद सीएसके ने 14.20 करोड़ लगाकर बाजी मार ली।
CSK ने क्यों दिखाया Prashant Veer पर इतना भरोसा?
प्रशांत वीर (Prashant Veer) बाएं हाथ के स्पिनर हैं और जरूरत पड़ने पर बाएं हाथ से आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। घरेलू टी20 क्रिकेट में अब तक खेले 9 मैचों में उन्होंने 167.16 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं और साथ ही 12 विकेट भी झटके हैं। यही ऑलराउंड क्षमता सीएसके को लुभा गई। टीम मैनेजमेंट उन्हें रवींद्र जडेजा के भविष्य के विकल्प के तौर पर देख रही है।
Read More: Travis Head: गेंदबाजों पर कहर बन टूटे ट्रेविस हेड, एडिलेड में खास शतक लगाकर रचा इतिहास
कब और कितने बजे रिलीज होगा टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंडियन स्क्वॉड?