IPL 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को लगा 14.20 करोड़ का बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है, जब 14.20 करोड़ में खरीदे गए अनकैप्ड ऑलराउंडर रणजी ट्रॉफी के दौरान कंधे में ग्रेड-2 चोट के कारण इंजर्ड हो गए है।
आईपीएल 2026 सीजन का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है और इसकी तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं। नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, सभी टीमों के स्क्वॉड फाइनल हो चुके हैं और फ्रेंचाइजियां अपने-अपने खिलाड़ियों पर खास नजर बनाए हुए हैं। ऐसे समय में किसी भी खिलाड़ी का चोटिल होना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ी चिंता बन जाता है।
इसी कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खेमे से एक बुरी खबर सामने आई है। टीम ने जिस अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर पर नीलामी में 14.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम खर्च की थी, वही खिलाड़ी अब रणजी ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गया है। इस इंजरी ने CSK की आईपीएल 2026 की योजनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
प्रशांत वीर को क्या इंजरी हुई?
उत्तर प्रदेश के अमेठी से आने वाले प्रशांत वीर एक लेफ्ट-हैंड बल्लेबाज और लेफ्ट-आर्म स्पिन ऑलराउंडर हैं। वह झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में उत्तर प्रदेश की ओर से खेल रहे थे। मैच के दौरान पारी के 30वें ओवर में फील्डिंग करते समय उनका कंधा चोटिल हो गया। दर्द बढ़ने के बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और स्कैन के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनके कंधे में ग्रेड-2 टियर की पुष्टि हुई।
कितने समय तक बाहर रह सकते हैं Prashant Veer?
ग्रेड-2 कंधे की चोट को हल्की नहीं माना जाता। इस तरह की इंजरी से उबरने में कम से कम तीन सप्ताह का समय लग सकता है। इसी वजह से प्रशांत वीर (Prashant Veer) न सिर्फ मौजूदा रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर हो चुके हैं, बल्कि आगे के घरेलू मुकाबलों में भी उनका खेलना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है। ऐसे में उनका घरेलू सीजन खत्म होता दिख रहा है और अब सारा फोकस आईपीएल 2026 से पहले फिट होने पर रहेगा।
CSK के लिए क्यों बढ़ी चिंता?
चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर (Prashant Veer) को भविष्य की बड़ी निवेश के तौर पर देखा था और इसी वजह से उन पर 14.20 करोड़ रुपये खर्च किए गए। एक अनकैप्ड खिलाड़ी का आईपीएल से पहले चोटिल होना फ्रेंचाइज़ी के लिए बड़ा झटका है। अगर उनकी रिकवरी में देरी होती है, तो आईपीएल 2026 में उनकी उपलब्धता पर भी असर पड़ सकता है।
Prashant Veer का अब तक का प्रदर्शन
आंकड़ों की बात करें तो प्रशांत वीर ने अब तक दो फर्स्ट क्लास मैचों में 2 विकेट लिए हैं और बल्ले से 7 रन बनाए हैं। लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 8 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं और 133 रन बनाए हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 9 मैचों में 12 विकेट और 112 रन दर्ज हैं। यही ऑलराउंड क्षमता CSK को उनकी ओर खींच लाई थी, लेकिन अब चोट ने उनके करियर के इस अहम मोड़ पर रुकावट डाल दी है।