प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने टीम इंडिया के नए सेलेक्टर, अजीत अगारकर के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 94वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कई बदलाव हुए हैं। प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) और आरपी सिंह (RP Singh) बीसीसीआई की पुरुष चयन समिति में शामिल हो गए हैं।

iconPublished: 28 Sep 2025, 05:47 PM
iconUpdated: 28 Sep 2025, 05:53 PM

Pragyan Ojha and RP Singh in the BCCI Men’s Selection Committee: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को मुंबई में हुई एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में बड़ा फैसला लिया। अब टीम इंडिया की सीनियर पुरुष चयन समिति में दो नए नाम जुड़ गए हैं। पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह को चयनकर्ता बनाया गया है। दोनों ही खिलाड़ी अब अजीत अगारकर की अगुवाई वाली चयन समिति का हिस्सा होंगे।

आपको बता दें कि इस बार चयन समिति की दौड़ में कई अन्य दिग्गज भी थे। प्रवीण कुमार, अमय खुरासिया, आशीष विंस्टन जैदी और शक्ति सिंह ने आवेदन किया था। हालांकि इंटरव्यू के बाद समिति ने प्रज्ञान ओझा और आरपी आरपी सिंह को तरजीह दी।

चयन समिति की नई टीम

अजीत अगारकर को 2023 में चयन समिति का चेयरमैन बनाया गया था। इस साल उन्हें 2026 तक का कार्यकाल बढ़ाया गया है। अब उनकी अगुवाई में टीम इंडिया की चयन समिति इस प्रकार होगी:

  • अजीत अगारकर (अध्यक्ष, वेस्ट जोन)
  • शिव सुंदर दास (ईस्ट जोन)
  • आरपी सिंह (सेंट्रल जोन)
  • अजय रात्रा (नॉर्थ जोन)
  • प्रज्ञान ओझा (साउथ जोन)
    Pragyan Ojha and RP Singh have been newly inducted in the BCCI men’s selection committee which is lead by Ajit Agarkar

क्या थी चयन की शर्तें?

बीसीसीआई की गाइडलाइन के मुताबिक, चयन समिति में वही खिलाड़ी आवेदन कर सकते थे जिन्होंने कम से कम 7 टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हों। इसके अलावा, 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेलने वाले भी पात्र थे। साथ ही, उम्मीदवार को संन्यास लिए कम से कम 5 साल हो चुके हों और वे किसी भी BCCI कमेटी में 5 साल से ज्यादा काम न कर चुके हों।

Pragyan Ojha और RP Singh के क्रिकेट आंकड़े

बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भारत के लिए 24 टेस्ट, 8 वनडे और 6 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया और साउथ जोन से आवेदन किया। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने सेंट्रल जोन से आवेदन किया और चयन समिति में जगह पक्की की। प्रज्ञान ओझा ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 144 विकेट लिए हैं, जबकि आरपी सिंह ने 124 विकेट लिए हैं।

Read More Here:

रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट