IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा टेस्ट मैच एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर सवाल खड़ा कर गया है। मैच के दूसरे दिन भी स्टेडियम में दर्शकों की बेहद कम मौजूदगी ने साफ कर दिया कि क्रिकेट के इस सबसे पुराने फॉर्मेट की लोकप्रियता लगातार गिर रही है। विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट को बचाने का सुझाव भी दिया था।
विराट कोहली की ये बात हुई सच! अहमदाबाद के खाली स्टेडियम ने दिया सबूत, IND vs WI टेस्ट मैच देखने नहीं पहुंचे दर्शक

Poor crowd turnout in Ahmedabad Stadium: भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा टेस्ट मैच एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट के भविष्य पर सवाल खड़ा कर गया है। मैच के दूसरे दिन भी स्टेडियम में दर्शकों की बेहद कम मौजूदगी ने साफ कर दिया कि क्रिकेट के इस सबसे पुराने फॉर्मेट की लोकप्रियता लगातार गिर रही है। दशहरा और गांधी जयंती जैसी छुट्टियों के बावजूद खाली कुर्सियां देखकर यह स्पष्ट होता है कि फैंस का उत्साह अब टी20 और वनडे की तरफ ज्यादा झुक गया है।
वेस्टइंडीज की टीम इस समय भारत में दौरे पर है। इस दौरे में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसका पहला मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
विराट कोहली की ये बात हुई सच
टी20 और वनडे फॉर्मेट के बढ़ते आकर्षण के बीच विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के संन्यास ने टेस्ट क्रिकेट की चमक को और फीका कर दिया है। यही कारण है कि कोहली का पुराना सुझाव आज फिर चर्चा में आया है। साल 2019 में रांची टेस्ट के बाद कोहली ने कहा था कि भारत में टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए सिर्फ पांच चुनिंदा और खास वेन्यू होने चाहिए।

Virat Kohli ने ये सुझाव क्यों दिया?
कोहली का मानना था कि अलग-अलग स्टेट एसोसिएशन में मैच घुमाने से वनडे और टी20 तो लोकप्रिय हो सकते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट को स्थिरता और माहौल की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा था कि विदेशी टीमों को पहले से पता होना चाहिए कि उन्हें कौन-से मैदानों पर खेलना है और वहां की परिस्थितियां कैसी होंगी। इससे मुकाबले चुनौतीपूर्ण बने रहेंगे और दर्शकों का रोमांच भी बढ़ेगा।
स्टेडियम के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए
Such a shame , this is not a Ranji match going on, it is an International match between India and west indies.
— Mohali to Melbourne 82* (@MelbourneNT82) October 2, 2025
We seriously need to fixed 5 stadium for Test matches. Virat Kohli was right when he said we need a proper stadium for test matches.pic.twitter.com/vJllKypraq
"It’s Dusshera saar that’s why the stadium isn’t full "
— Ragav 𝕏 (@ragav_x) October 3, 2025
Now on the second day, it looks even emptier.
Fixing just 5 centres for Test cricket isn't fair because we’ve had great crowds in Hyderabad, Vizag, and other non-traditional venues. It would be better if Ahmedabad… pic.twitter.com/V20FXcOcAz
England stadium was 75% full when they were playing tests vs Zimbabwe.
— Clink (@ClinkWrites) October 2, 2025
While Ahmedabad disappointed once again when they're playing vs Windies. It was almost empty even when the opponent was 🇦🇺.
No one can match the love for Test Cricket in England. 💙#INDvsWI #Cricket pic.twitter.com/BenmA7P91O
इससे पहले, आईपीएल और अन्य क्रिकेट मैचों के दौरान अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम खचाखच भरा रहा है। कई टूर्नामेंटों के फाइनल मैच यहां खेले गए हैं, जहां स्टेडियम खचाखच भरा हुआ देखा गया है। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट के दौरान अहमदाबाद स्टेडियम का इतना खाली रहना चिंता का विषय है।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल
रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी