Pondicherry: पुदुचेरी क्रिकेट एसोसिएसन से बड़ी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई, जिसमें बताया गया कि टीम में सिलेक्शन ना होने पर तीन खिलाड़ियों ने कोच पर बल्ले से हमला कर दिया।
टीम में नहीं मिली जगह तो कोच को बल्ले से कूट दिया, सिर पर लगे 20 टांके, कंधा हुआ फ्रैक्चर
Pondicherry Coach Assault With Bat: भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि इससे लोगों की भावना जुड़ी होती हैं। क्रिकेट खेलने वाला हर शख्स उच्च स्तर का क्रिकेट खेलकर टीम इंडिया या फिर आईपीएल जैसी लीग में जगह बनाना चाहता है। इसी बीच पुदुचेरी (Pondicherry) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें बताया गया कि टीम में जगह ना मिलने पर खिलाड़ियों ने हेड कोच को बल्ले से कूट दिया।
इस घटना में कथित तौर पर कोच के सिर पर 20 टांके आए और कंधा फ्रैक्चर हो गया। इस मामले में कोच ने 3 खिलाड़ियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। तो आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चयन को लेकर किया हमला (Pondicherry)
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार (08 दिसंबर) को पुदुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर-19 के हेड कोच एस वेंकटरमन पर तीन खिलाड़ियों ने एसोसिएसन के ट्रेनिंग फैसिलिटी के अंदर बल्ले से इसलिए हमला कर दिया क्योंकि उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था।

दर्ज हुई FIR (Pondicherry)
मामले की FIR सेदारपेट पुलिस स्टेशन में दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि सब-इंस्पेक्टर एस राजेश ने बताया तीनों आरोपी खिलाड़ी फरार हैं और उन्हें ढूंढने की प्रयास जारी है। बता दें कि कोच वेंकटरमन ने कार्तिकेयन जयसुंदरम, ए अरविंदराज, और एस संतोष कुमारन के नाम आरोपियों के रूप में बताए हैं।
इसके अलावा कोच ने यह भी आरोप लगाया कि तीनों खिलाड़ियों ने भरथिदासन पांडिचेरी क्रिकेटर्स फोरम के सचिव जी चंद्रन के निर्देशों पर हमला किया। हालांकि भरथिदासन फोरम की तरफ से इस आरोप का खंडन किया गया और कहा गया कि वेंकटारमन का लोकल खिलाड़ियों के साथ विवादों का पुराना इतिहास रहा है और उन्होंने उनके साथ गलत व्यवहार किया था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पुदुचेरी का प्रदर्शन
पुदुचेरी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। टीम ने बंगाल, हरियाणा और बड़ौदा जैसी टीमों को हराया, लेकिन टीम सुपर लीग स्टेज के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही।
Read more: 2023 में ही रोहित शर्मा से ODI कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को देने वाली थी BCCI, हुआ बड़ा खुलासा!
'RO-KO' ने मचाई तबाही, विराट कोहली ने वनडे रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, रोहित शर्मा से निकले आगे?