IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद मोहम्मद कैफ ने भारतीय टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि खिलाड़ी डर के साथ खेल रहे हैं।
'डर के साथ खेल रहे...', मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया पर साधा निशाना; मैनजमेंट पर फोड़ा ठीकरा
Mohammad Kaif, IND vs SA: टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मिली हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ भड़कते हुए दिखाई दिए। उन्होंने भारतीय टीम के मैनजमेंट पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि सब डर के साथ खेल रहे हैं।
कोलकाता में टीम इंडिया की हार के बाद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात की। कैफ का मानना है कि खिलाड़ियों के अंदर है। प्लेयर्स को लग रहा है कि टीम मैनेजमेंट उनके साथ नहीं है। इसके अलावा कैफ ने उन खिलाड़ियों का भी जिक्र किया, जो अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम से बाहर हैं।
'डर के साथ खेल रहे' (IND vs SA)
मोहम्मद कैफ ने कहा, "टीम में बहुत कंफ्यूजन और आत्मविश्वास की कमी दिख रही है। हर कोई डर के साथ खेल रहा है, किसी को नहीं लग रहा है कि टीम मैनेजमेंट उनके साथ खड़ा है।"

अच्छे प्रदर्शन के बाद भी खिलाड़ियों को नहीं मिल रही जगह (IND vs SA)
आगे कैफ ने सरफराज खान और साई सुदर्शन का उदाहरण दिया। कैफ ने कहा कि सरफराज शतक जड़ने के बाद भी जगह पक्की नहीं कर सके। इसके अलावा सुदर्शन ने पिछले मैच में 87 रनों की पारी खेली थी, लेकिन अगले टेस्ट में मौका नहीं मिला। इस पर कैफ ने कहा, "अगर खिलाड़ी को 100 बनाकर भी भरोसा नहीं मिलता, तो बाकी खिलाड़ियों को कैसे यकीन होगा?"

गुवाहटी में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट (IND vs SA)
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट गुवाहटी के बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। सीरीज को 1-1 से बराबर करने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी होगा।