Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में बांग्लादेश के लिए बुधवार का मुकाबला बेहद अहम है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ होने वाले इस मैच से पहले बांग्लादेश के हेड कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने अपने बयान से टीम इंडिया को चुनौती दी है।
'कोई भी टीम इंडिया को हरा सकती है...' IND vs BAN मैच से पहले बांग्लादेश कोच ने दी खुली चुनौती, दिया अजीबोगरीब बयान

Phil Simmons Satement on Team India: एशिया कप 2025 का चौथा सुपर-4 मैच 24 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की करने के लिए ये बेहद अहम मैच है। यह मैच भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा।
गौरतलब है कि एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच ये पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमों ने अपना पहला सुपर-4 मैच जीतकर अपने हौसले बुलंद रखे हैं। इस मैच से पहले बांग्लादेश के हेड कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने भारत को खुली चुनौती दी है।
Phil Simmons ने दी भारत को खुली चुनौती
मीडिया से बात करते हुए फिल सिमंस (Phil Simmons) ने कहा, "हर टीम में भारत को हराने की क्षमता होती है। मैच वही दिन खेला जाता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत ने पहले क्या किया। असली खेल बुधवार को और उस तीन घंटे 30 मिनट के दौरान होगा। हम पूरी कोशिश करेंगे और भारत की कमजोरियों का फायदा उठाएंगे। यही जीत का रास्ता है।"

उन्होंने कहा, "हर मैच, खासकर भारत के खिलाफ, हमेशा हाइप से भरा होता है क्योंकि इंडिया दुनिया की नंबर वन T20 टीम है। यह हाइप होना ही चाहिए। हम इसे अपनाएंगे, इस पल का आनंद लेंगे और खेल का मजा उठाएंगे।"
दुबई की पिच पर सिमंस का बयान
मैच की कंडीशंस पर बात करते हुए फिल सिमंस (Phil Simmons) ने बताया कि दुबई का पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन है और टॉस का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, "मैंने 40 ओवर के दौरान पिच में ज्यादा फर्क नहीं देखा। बल्लेबाजों के लिए ये बहुत अच्छी रही। गेंदबाजों को सही तरीके से गेंदबाजी करनी पड़ी। मुझे नहीं लगता कि टॉस का असर बहुत होगा।"
IND vs BAN स्क्वॉड
- भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह।
रिजर्व खिलाड़ी: प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल। - बांग्लादेश टीम: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्किन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नुरुल हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, परवेज हुसैन एमोन, तंजीम हसन साकिब।
Read More Here:
भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट