'परफॉर्म कर वरना बाहर कर दूंगा...' गौतम गंभीर ने हर्षित राणा को दे डाली थी कड़ी वॉर्निंग, स्टार पेसर ने किया धांसू कमबैक

Harshit Rana and Gautam Gambhir: हर्षित के चयन पर लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं लेकिन गौतम गंभीर की एक चेतावनी ने युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा के प्रदर्शन में जबरदस्त बदलाव ला दिया है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 26 Oct 2025, 03:15 PM
iconUpdated: 26 Oct 2025, 03:26 PM

Harshit Rana and Gautam Gambhir: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में रोहित-कोहली के बल्ले के साथ हर्षित राणा की गेंद की धार भी देखने को मिली। टीम इंडिया ने सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया।

आखिरी मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन किया। पिछले कुछ समय से हर्षित राणा को लगातार भारत के लिए खेलने का मौका मिल रहा है। हर्षित के चयन पर लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं लेकिन गौतम गंभीर की एक चेतावनी ने युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा के प्रदर्शन में जबरदस्त बदलाव ला दिया है।

Harshit Rana हुए थे ट्रोलिंग का शिकार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में हर्षित राणा पर भारी दबाव था। टीम मैनेजमेंट ने अर्शदीप सिंह की जगह उन्हें सिलेक्ट किया। पिछले मैचों में राणा की आलोचना हुई, लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्हें गौतम गंभीर का ‘आदमी’ कहकर ट्रोल किया गया, फिर भी वे चुप रहे। अपने सिलेक्शन पर सवाल उठने के बावजूद, हर्षित राणा ने ऐतिहासिक SCG के मैदान पर उन्होंने चार विकेट हासिल किए।

Harshit Rana
Harshit Rana

परफॉर्म कर, वरना बाहर बैठा दूंगा...

तीसरे वनडे से पहले जब उन्हें अर्शदीप सिंह से ऊपर प्लेइंग XI में शामिल किया गया तो यह उनके लिए करो या मरो की स्थिति थी। इस दबाव में राणा ने अपने बचपन के कोच श्रवण को फोन किया और कहा कि वह अपने प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद करना चाहते हैं।

Bahar bitha dunga': Gambhir warns Harshit Rana amid selection debate before Sydney ODI - The Tribune

कोच श्रवण ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया कि गंभीर ने राणा को साफ संदेश दिया कि, 'परफॉर्म कर, वरना बाहर बैठा दूंगा।' श्रवण ने गंभीर का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें टैलेंट पहचानने की अच्छी परख है और वह जिस खिलाड़ी को बैक करते हैं, वह कमाल करता है।

हर्षित राणा ने चटकाए 4 विकेट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर गति और उछाल पैदा करते हुए, राणा ने 8.4 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इससे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 236 रनों पर समेट दिया।

Read More: टेस्ट में टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद इस बल्लेबाज ने रणजी में काटा गदर, धमाकेदार शतक जड़ दिया सिलेक्टर्स को करारा जवाब

Rohit Sharma: सिडनी में सेंचुरी के बाद रोहित शर्मा ने कुछ इस अंदाज में फैंस को कहा अलविदा, VIDEO देख भर आएंगी आंखे

क्या बनना चाहती है धोनी की लाडली जीवा?