Jemimah Rodrigues: महिला वर्ल्ड कप में जीत के बाद जेमिमा रोड्रिग्स को होना पड़ा ट्रोलिंग का शिकार, वजह जानकर सिर पकड़ लेंगे आप

Jemimah Rodrigues Trolling: महिला टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीत लिया, लेकिन इसके बावजूद टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को ट्रोल किया जा रहा है।

iconPublished: 04 Nov 2025, 11:24 AM
iconUpdated: 04 Nov 2025, 11:53 AM

Jemimah Rodrigues Trolling: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (02 नवंबर) को वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दी थी। इस जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल था। लेकिन, कुछ लोगों को यह खुशी पसंद नहीं आई और उन्होंने टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिरी टीम इंडिया की जीत के बाद जेमिमा रोड्रिग्स को क्यों ट्रोल किया गया। तो आपको बता दें कि महिला टीम इंडिया ने 30 नवंबर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में जेमिमा की शतकीय पारी की बदौलत जीत दर्ज की थी। जीत के बाद उन्होंने जीसस को थैंक्यू बोला था।

जीसस को थैंक्यू बोलना नहीं आया पसंद (Jemimah Rodrigues)

बस कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया कि जेमिमा ने मैच जिताऊ पारी के बाद जीसस को थैंक्यू कहा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में रन चेज करते हुए जेमिमा ने 134 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 127* रन स्कोर किए थे। जीसस का शुक्रिया अदा करने को कुछ लोगों ने निशाने पर ले लिया।

Jemimah Rodrigues

फाइनल में हुई फ्लॉप, लोगों ने जीसस के नाम पर किया ट्रोल

सेमीफाइनल में टीम इंडिया को जीत दिलाने वाली जेमिमा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सकी थीं, जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें जीसस के नाम पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर जेमिमा के लिए एक से बढ़कर एक रिएक्शन सामने आए। यहां देखें रिएक्शन...

फाइनल में जेमिमा की पारी

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में जेमिमा 37 गेंदों में सिर्फ 1 चौके की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गई थीं। हालांकि बाकी बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाज की मुजाहिरा पेश किया था।

Read more: Women's World Cup जीतने के बाद भी टीम इंडिया को नहीं मिली असली ट्रॉफी, क्या है इसके पीछे की वजह?

Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, RCB वाले जितेश शर्मा बने कप्तान; वैभव सूर्यवंशी भी टीम में

पाकिस्तानी फैंस ने गाया भारत का राष्ट्रगान, हरमनप्रीत एंड कंपनी की जीत पर मनाया जश्न; VIDEO वायरल