लोग भूल जाते हैं कि खिलाड़ी ने..... इंग्लैंड दौरे पर शामिल होने के बाद भी आखिर किस बात से दुखी हैं KL Rahul?

KL Rahul: क्रिकेट में एक खिलाड़ी को क्या कुछ झेलना पड़ता है, यह सिर्फ वही खिलाड़ी समझ सकता है। एक अच्छी पारी जहां खिलाड़ियों को खूब वाह-वाही दिलाती है तो उनका एक खराब परफॉर्मेंस उनका इतना ज्यादा मनोबल तोड़ देता है

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 25 May 2025, 03:21 PM
iconUpdated: 25 May 2025, 03:22 PM

KL Rahul: क्रिकेट में एक खिलाड़ी को क्या कुछ झेलना पड़ता है, यह सिर्फ वही खिलाड़ी समझ सकता है। एक अच्छी पारी जहां खिलाड़ियों को खूब वाह-वाही दिलाती है तो उनका एक खराब परफॉर्मेंस उनका इतना ज्यादा मनोबल तोड़ देता है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ है

जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का भी चयन हुआ है लेकिन टीम सिलेक्शन के बाद केएल राहुल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान खुद को साबित करने की चुनौती के बारे में खुलकर बात की है और काफी कुछ कहा।

अपनी चुनौतियों के बारे में KL Rahul ने खुलकर कहा

KL Rahul

दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि एक क्रिकेट खिलाड़ी के लिए उसके जीवन में सबसे चुनौती पूर्ण पल तब होता है जब लोग यह भूल जाते हैं कि उन्होंने हाल के टूर्नामेंट में क्या किया है। केएल राहुल टीम इंडिया के एक ऐसे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने आप को मिडिल ऑर्डर में भी स्थापित किया है। मध्य क्रम में निचले क्रम में बल्लेबाजी करने और विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी संभालने की उनकी क्षमता आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की हालिया सफलता के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई,

जहां 12 वर्षों में टीम ने पहला 50 ओवर का खिताब जीता। इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने आप को मध्य क्रम बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया। साथ ही साथ जरूरत पड़ने पर सलामी बल्लेबाज के रूप में भी काम किया, जो इस वक्त अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने 13 पारियों में 539 रन बनाएं।

खुद को साबित करने से कभी पीछे नहीं हटते

बातचीत करने के क्रम में केएल राहुल (KL Rahul) ने यह भी माना कि खिलाड़ियों को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए, लेकिन केएल राहुल का मानना है कि जब उनके पिछले प्रदर्शन को भुला दिया जाता है तो यह काफी ज्यादा निराशाजनक होता है। 'मुझे हर समय खुद को साबित करने में कोई परेशानी नहीं है, किसी भी खेल में ऐसा ही होता है। हर टूर्नामेंट में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना...

दुनिया में कहीं भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ यही होता है, लेकिन मुश्किल हिस्सा यह नहीं है। यह निर्णय लेने वाले लोग हैं जो भूल जाते हैं कि खिलाड़ी ने हाल के टूर्नामेंट में क्या किया है यह मेरे लिए चुनौती रही है'। आईपीएल के बाद केएल राहुल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे जहां उनके प्रदर्शन पर हर किसी के नज़रे होगी।

Read Also: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर भारत को सता रही अनुभव की कमी, 18 में से केवल 8 खिलाड़ियों को है टेस्ट का एक्सपीरियंस

Follow Us Google News