PCB ने कर दी बड़ी गलती! मजह तीन टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी को किया एशिया कप स्क्वॉड में शामिल, बाबर-रिजवान हुए बाहर

Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर कर दिया गया है। इस बार टीम में सलमान मिर्जा (Salman Mirza) को शामलि किया गाय है।

iconPublished: 17 Aug 2025, 02:58 PM
iconUpdated: 17 Aug 2025, 03:12 PM

Salman Mirza in Pakistan Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 शुरू होने में अब 24 दिन से भी कम समय बचा है। जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके लिए सभी टीमों के बोर्ड अपने बेस्ट खिलाड़ियों का चयन करने में जुटे हैं। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सबसे पहले बाजी मार ली है। क्योंकि पीसीबी ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जो बेहद चौंकाने वाला है।

पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम इसलिए हैरान करने वाली है क्योंकि टीम के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को इस टूर्नामेंट के लिए बाहर रखा गया है। इसके साथ ही एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है। जिसने अब तक पाकिस्तान के लिए सिर्फ तीन टी20 मैच खेले हैं।

एशिया कप से बाबर-रिजवान हुए बाहर

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को एशिया कप 2025 से बाहर कर दिया है। ऐसा तब हुआ जब माना जा रहा था कि दोनों खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा। हाल ही में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20 टीम में भी बाबर आजम को शामिल नहीं किया गया था। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को 15 सदस्यीय टीम में मौका मिला था।

PCB Select Salman Mirza in Pakistan Squad for Asia Cup 2025 Babar Azam Mohammad Rizwan Out

वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई इस वनडे सीरीज में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान फॉर्म में नहीं दिखे थे। इस वनडे सीरीज में बाबर आजम ने सिर्फ 56 रन बनाए थे। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने इस वनडे सीरीज में सिर्फ 69 रन बनाए थे।

पीसीबी ने Salman Mirza को दिया मौका

एशिया कप 2025 में एक नाम ने सबको चौंका दिया। वह नाम है सलमान मिर्जा (Salman Mirza)। सलमान एक तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक सिर्फ तीन टी20 मैच खेले हैं। इन 3 मैचों में उन्होंने 8.57 की इकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं। आपको बता दें कि सलमान मिर्जा (Salman Mirza) 31 साल के हैं।

PCB Select Salman Mirza in Pakistan Squad for Asia Cup 2025 Babar Azam Mohammad Rizwan Out

एशिया कप 2025 के लिए 17 सदस्यीय पाकिस्तान स्क्वॉड

सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अय्यूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मकीम।

Read More Here:

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

विराट कोहली से कितने ज्यादा हैं Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स? नंबर्स जानकर चौंक जाएंगे आप

Follow Us Google News