भारत से हारने के बाद PCB ने अपने खिलाड़ी पर की कड़ी कार्रवाई! सभी प्लेयर्स के NOC किए रद्द

Pakistan Cricket: एशिया कप 2025 में भारत के हाथों मिली लगातार तीन हार से आहत, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों पर कड़ी कार्रवाई की है।

iconPublished: 01 Oct 2025, 10:24 AM
iconUpdated: 01 Oct 2025, 10:35 AM

PCB punishes Pakistan Players: एशिया कप 2025 में भारत और श्रीलंका को मजबूत टीमों के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन किसी को भी भरोसा नहीं था कि पाकिस्तान फाइनल में जगह बना पाएगा। हालांकि, टीम इंडिया आसानी से फाइनल में पहुंच गई, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन अंततः उसे हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद, ऐसी खबरें आईं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों के एनओसी रद्द कर दिए हैं।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मैच 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। भारतीय टीम ने इसे 5 विकेट से जीत लिया। यह भारतीय टीम की 9वीं एशिया कप ट्रॉफी है।

एशिया कप 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन

पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 में 7 मैच खेले, जिनमें से 4 जीते और 3 हारे। इनमें से तीन मैच पाकिस्तान को भारत से हार का सामना करना पड़ा, जिसमें फाइनल भी शामिल है। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान भारत से 7 विकेट से हार गया था। सुपर 4 स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया।

IND vs PAK

PCB ने सभी प्लेयर्स के NOC किए रद्द

एशिया कप 2025 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों पर सख्त कार्रवाई की है। खबर है कि बोर्ड ने उन सभी खिलाड़ियों के नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) निलंबित कर दिए हैं, जो विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लेने वाले थे।

29 सितंबर को PCB के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर अहमद सैयद ने खिलाड़ियों और उनके एजेंट्स को एनओसी निलंबन की नोटिस भेजी। ये फैसला खासकर उन खिलाड़ियों को प्रभावित करता है, जो ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में खेलना चाहते थे। इसमें बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

इसके अलावा, 16 पाकिस्तानी खिलाड़ी, जिनमें नसीम शाह, सैम अयूब और फखर जमान शामिल हैं, ILT20 (इंटरनेशनल लीग टी20) की नीलामी के लिए रजिस्टर्ड हैं, जो 1 अक्टूबर से यूएई में शुरू हो रही है।

घरेलू टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित करने का आदेश

PCB ने बताया कि इस कदम का मकसद खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंटों पर ध्यान केंद्रित करना है, खासकर अक्टूबर में शुरू होने वाली क्वैद-ए-आजम ट्रॉफी के लिए। हालांकि, बोर्ड ने साफ नहीं किया कि NOC निलंबन कब तक रहेगा और समीक्षा प्रक्रिया कितनी लंबी होगी।

Read More Here:

मोहसिन नकवी की तस्वीर के साथ Trophy Chor क्यों ट्रेंड कर रहा है? जानिए इस कंट्रोवर्शियल अवॉर्ड सेरेमनी की पूरी कहानी

प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह बने टीम इंडिया के नए सेलेक्टर, अजीत अगारकर के साथ संभालेंगे जिम्मेदारी

रोजर बिन्नी के बाद CSK का पूर्व खिलाड़ी बना BCCI का नया बॉस, जानें ऑलराउंडर की पूरी कहानी

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट