PCB on WCL: इंडिया चैपियंस टीम द्वारा वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) के दो मैचों से हटने के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टीम पर भविष्य में डब्ल्यूसीएल में भाग लेने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
Pakistan की हुई इंटरनेशनल बेइज्ज्ती तो तिलमिला उठा पीसीबी, भारत ने किया बायकॉट; अब पाकिस्तान ने उठाया ये कदम

PCB on WCL Pakistan Champions: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भविष्य में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में हिस्सा लेने से साफ इनकार कर दिया है। यह फैसला भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच खेलने से इनकार करने के बाद लिया गया है। पीसीबी का कहना है कि टूर्नामेंट के आयोजकों ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया और राजनीतिक व व्यावसायिक हितों के लिए क्रिकेट की मूल भावना की बलि चढ़ा दी।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के अलावा डब्ल्यूसीएल में चार और टीमें हिस्सा लेती हैं। जिसमें दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल हैं। डब्ल्यूसीएल 2024 का फाइनल मैच भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला गया था। वहीं, डब्ल्यूसीएल 2025 में भारत के बहिष्कार के कारण दोनों टीमों के बीच एक भी मैच नहीं खेला जा सका।
PCB ने आयोजकों पर लगाए गंभीर आरोप
डब्ल्यूसीएल 2025 में भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ दो मुकाबलों में खेलने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा कदम उठाया है। पीसीबी ने घोषणा की है कि वह भविष्य में डब्ल्यूसीएल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा। यह फैसला हाल ही में हुई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की आपातकालीन वर्चुअल बैठक में लिया गया। पीसीबी ने टूर्नामेंट आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत के बहिष्कार के बाद जिस तरह से स्थिति को संभाला गया, उसमें पक्षपात और पाखंड साफ झलकता है।

पीसीबी ने कहा कि भारत द्वारा ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल मुकाबले से हटने के बावजूद आयोजकों ने दोनों टीमों को अंक बांट दिए, जो खेल भावना के खिलाफ है। पीसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “यह निर्णय क्रिकेटिंग मेरिट के आधार पर नहीं बल्कि एक खास राष्ट्रवादी सोच को संतुष्ट करने के लिए लिया गया, जो अंतरराष्ट्रीय खेल समुदाय को गलत संदेश देता है।”
पीसीबी इस मामले में करेगा कानूनी कार्रवाई
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक और बड़ा और अहम फैसला लिया है। बोर्ड ने यह भी तय किया है कि देश के नाम का इस्तेमाल करने का एकमात्र अधिकार केवल उसके पास है। पीसीबी ने चेतावनी दी है कि बिना अनुमति के देश का नाम इस्तेमाल करने पर किसी भी निजी संस्था के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
डब्ल्यूसीएल 2025 पाकिस्तान चैपियंस स्क्वॉड
शरजील खान, सोहेब मकसूद, कामरान अकमल (विकेटकीपर), फवाद आलम, उमर अमीन, आसिफ अली, शोएब मलिक (कप्तान), इमाद वसीम, आमेर यामीन, सोहेल खान, सोहेल तनवीर, सईद अजमल, मोहम्मद हफीज, वहाब रियाज, सरफराज अहमद, रुम्मान रईस, मिस्बाह-उल-हक, शाहिद अफरीदी, यूनुस खान, अब्दुल रज्जाक
Read More Here:
IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तानी सौंपेगी BCCI? चेतन शर्मा ने किया बड़ा खुलासा; EXCLUSIVE