PCB अधिकारी के आगे विलियम शेक्सपियर भी इंग्लिश में फैल! हांगकांग सिक्सेस प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हुआ कुछ ऐसा, VIDEO वायरल

Hong Kong International Sixes 2025: हांगकांग सिक्सेस 2025 टूर्नामेंट में जीत के बाद पूरी पाकिस्तान टीम ने जश्न मनाया, लेकिन मैच से ज्यादा चर्चा प्रेजेंटेशन सेरेमनी की हुई, जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मीडिया जनरल मैनेजर की इंग्लिश सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की वजह बन गई।

iconPublished: 10 Nov 2025, 09:18 AM
iconUpdated: 10 Nov 2025, 09:20 AM

Hilarious Pakistani English Translator: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार, 9 नवंबर को हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट जीतकर रिकॉर्ड छठी बार यह खिताब अपने नाम किया। टीम की जीत की हर जगह तारीफ हो रही थी, लेकिन प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हुई एक छोटी सी गलती सोशल मीडिया पर बड़ा मुद्दा बन गई।

ये छोटी सी गलती जल्द ही सोशल मीडिया पर एक मीम बन गई, और हर कोई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारी की अंग्रेजी का मजाक बनाने लगा। बता दें कि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का फाइनल 43 रनों से जीत लिया।

ट्रांसलेटर की 'फ्लाइंग इंग्लिश'

फाइनल में कुवैत को हराने के बाद हांगकांग सिक्सेस 2025 के प्रेजेंटेशन सेरेमनी में जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बातचीत हो रही थी, तो पीसीबी (PCB) के मीडिया जनरल मैनेजर ने ट्रांसलेटर की भूमिका संभाली। हालांकि, उनकी अंग्रेजी टूटी-फूटी थी। उच्चारण और व्याकरण की कई गलतियों के साथ अंग्रेजी बोलते हुए उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

PCB अधिकारी की घनघोर बेइज्जती

फाइनल मैच का हाल

हांगकांग सिक्सेस 2025 के फाइनल में पाकिस्तान ने 6 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन बनाए। कप्तान अब्बास अफरीदी ने सिर्फ 11 गेंदों में 7 छक्कों के साथ 52 रन ठोके, जबकि अब्दुल समद ने 42 और ख्वाजा नफाय ने 22 रन जोड़े। कुवैत की ओर से मीत भावसार ने तीन विकेट लिए। जवाब में कुवैत की टीम तेज शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई और 5.1 ओवर में 92 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के माज सदाकत ने तीन विकेट लिए। अफरीदी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने।

Read More Here:

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट

RCB हो या MI किसने किसे किया रिटेन? एक क्लिक में देखें WPL 2026 की सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट

ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेंगे कमबैक, BCCI ने की IND vs SA टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन