अगर रद्द हुआ एशिया कप तो लग जाएगी PCB की लंका, कंगाल हो जाएगा पाकिस्तान!

एशिया कप 2025 पर संकट मंडरा रहा है और इसके रद्द होने की स्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

iconPublished: 27 Jul 2025, 09:46 PM

Asia Cup 2025: 26 जुलाई को एशिया कप 2025 का शेड्यूल जैसे ही सामने आया, विवादों का नया तूफ़ान खड़ा हो गया। विपक्षी नेताओं ने BCCI के फैसले पर सवाल उठाए, सोशल मीडिया पर घमासान मचा और एक बार फिर टूर्नामेंट रद्द होने की अटकलें तेज हो गईं। अगर ऐसा होता है, तो सबसे बड़ा झटका पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB को लगेगा.

दरअसल, पाकिस्तान इस वक्त क्रिकेट के जरिये अपनी आर्थिक हालत को सहारा देने की कोशिश में जुटा है। मगर एशिया कप (Asia Cup) का रद्द होना उसके लिए ऐसा झटका साबित हो सकता है, जिससे उबरना नामुमकिन नहीं तो बेहद मुश्किल जरूर होगा.

PCB हो सकता है कंगाल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस साल ICC और ACC से लगभग 880 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की कमाई की उम्मीद थी इसमें से अकेले ICC से 25.9 मिलियन डॉलर (करीब 770 करोड़ रुपये) और एशिया कप से 116 करोड़ रुपये मिलने की संभावना जताई गई थी। इसके अलावा, PCB को अन्य इंटरनेशनल मैचों से भी कुछ लाखों की कमाई की उम्मीद थी।

Asia Cup 2023 final | Siraj storm blows away the Sri Lankans, India sprints to title - The Hindu

अगर एशिया कप (Asia Cup) रद्द होता है तो PCB को सिर्फ टूर्नामेंट से हाथ धोना नहीं पड़ेगा, बल्कि 116 करोड़ पाकिस्तानी रुपये का सीधा घाटा झेलना पड़ेगा। इतना ही नहीं, इसका असर आने वाले ICC टूर्नामेंट्स, घरेलू लीग्स और टीम के बुनियादी ढांचे पर भी पड़ सकता है।

Pakistan Cricket Board calls meeting on Feb. 6 to elect new chairman | Arab News

Asia Cup 2025 पर अभी भी खतरा

हालांकि शुरू में एशिया कप (Asia Cup) की मेजबानी भारत को ही करनी थी, लेकिन बाद में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक में यह तय हुआ कि टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा। BCCI ने भी इसपर हामी भर दी, जिससे टूर्नामेंट के भविष्य पर लगी तलवार थोड़ी हटी। लेकिन मौजूदा हालात और लगातार हो रहे विरोध के बीच अगर भारत ने टूर्नामेंट से खुद को अलग किया, तो इसका मतलब होगा कि पूरा आयोजन ही खतरे में पड़ सकता है।

Read More: 'IND-PAK मैच नहीं होना चाहिए...' एशिया कप 2025 का शेड्यूल रिलीज होते ही कोच गौतम गंभीर का VIDEO हुआ वायरल

Mohammed Siraj और जो रूट की टक्कर में टूटी सिराज की कीमती चीज, हो गया बड़ा नुकसान?

Virat Kohli ही हैं बेंगलुरु भगदड़ के असली जिम्मेदार? एक्टिविस्ट ने की पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग

Follow Us Google News