Asia Cup 2025: पाकिस्तान की एक और 'बदतमीजी', अब ICC नियमों के उल्लंघन का किया इनकार; पूछ लिया उल्टा सवाल

Asia Cup 2025, PCB: एशिाय कप 2025 के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से ICC के सवालों का जवाब देते हुए साफ कर दिया गया कि उन्होंने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया।

iconPublished: 19 Sep 2025, 07:12 PM
iconUpdated: 19 Sep 2025, 07:18 PM

Asia Cup 2025, PCB Reply To ICC: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब तक कई नियमों का उल्लंघन कर चुकी है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) नियम तोड़ने को लेकर एक मेल किया था। जवाब में पाकिस्तान बोर्ड ने बदतमीजी दिखाते हुए उल्टा आईसीसी पर ही सवाल दाग दिया।

इसके अलावा पाक बोर्ड ने इस बात का भी पुष्टिकरण देते हुए बताया कि कैसे टीम के मैनेजर का खिलाड़ी और मैच अधिकारियों के एरिया (PMAO) में नियमों के खिलाफ नहीं था। इसके अलावा बोर्ड ने आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से उनकी लापरवाही के लिए पूछताछ करने के लिए भी कहा।

Asia Cup 2025 Pakistan

PCB ने ICC के ईमेल का अनोखा जवाब दिया (Asia Cup 2025)

पाकिस्तान बोर्ड की तरफ से 'नो हैंडशेक' विवाद पर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर न्यूट्रल ना रहने और अपने भारतीय समकक्षों के साथ मिलकर काम करने का आरोप लगाया।

बता दें कि ना तो भारतीय टीम और ना ही मैच रेफरी ने आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन किया। फिर भी पीसीबी ने यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले अपनी टीम के खिलाड़ियों से होटल में रहने का आदेश दिया था, जिसके कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ था।

बातचीत के बाद खेलने को तैयार हुआ था पाकिस्तान (Asia Cup 2025)

पाकिस्तान की तरफ से तो यूएई के खिलाफ मैच को बॉयकॉट करने की भी धमकी दी गई थी। हालांकि फिर मैच रेफरी और सलमान आगा व कोच माइक हेसन के बीच बातचीत के बाद पाक टीम यूएई के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए तैयार हुई थी।

Asia Cup 2025 Pakistan

मीडिया मैनेजर पर पाकिस्तान का जवाब

आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने पाकिस्तान बोर्ड को मेल करते हुए जवाब मांगा था कि उन्हें कैसे मीडिया मैनेजर को उस जगह भेजा जो सिर्फ खिलाड़ियों और मैच ऑफीशियल के लिए रिजर्व है। इसके जवाब में बोर्ड की तरफ से कहा गया कि मैनेजर के उस जगह जाने का अधिकार था यानी पाकिस्तान के हिसाब से यह नियम का उल्लंघन नहीं है।

Read more: 'मुझे लगा मैं खेल सकता हूं...', इंग्लैंड दौरे पर Playing XI से बाहर किए जाने पर क्या बोले कुलदीप यादव? गौतम गंभीर पर कही बड़ी बात

सुपर-4 में IND vs PAK मैच से पहले बुमराह को लेकर सुनील गावस्कर ने कही ऐसी बात, पाकिस्तान को मिर्ची लगना तय; क्या बोले पूर्व क्रिकेटर?

Follow Us Google News