Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत पाक मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से बड़ी ही अनोखी डिमांड की। इस डिमांस से साफ जाहिर हो रहा है कि पाकिस्तान बोर्ड भारत के खिलाफ हार के बाद बौखला गया है।
भारत से हार के बाद बौखलाया पाकिस्तान, हैंडशेक न करने पर कर डाली अजीबो-गरीब डिमांड; ICC से लगाई गुहार

Asia Cup 2025 PCB Demand: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर, रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।
मुकाबले के बाद मेन इन ब्लू ने विरोधी टीम से हाथ नहीं मिलाया था, जिसके बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ दिख रहा है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की डिमांड की है।
भारत-पाक मैच के रेफरी (Asia Cup 2025)
बता दें कि एंडी पाइक्रॉफ्ट भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में रेफरी थे। पाकिस्तान बोर्ड ने एंडी पाइक्रॉफ्ट पर ICC कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाया है। पाक बोर्ड का कहना है कि मैच रेफरी MCC के कानून को बरकरा रखने में विफल रहे। अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान की शिकायत पर आईसीसी क्या फैसला करता है।

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने आईसीसी पर दागे सवाल (Asia Cup 2025)
पाकिस्तान के तमाम पूर्व क्रिकेटर्स ने आईसीसी पर सवाल दागने शुरू कर दिए हैं। राशिद लतीफ ने कहा कि कहा कि आईसीसी कहां है? वहीं बासित अली ने कहा कि अगर आईसीसी का बॉस भारतीय है तो पाकिस्तान के साथ सिर्फ एशिया कप में नहीं बल्कि आईसीसी टूर्नामेंट में भी पाकिस्तान के साथ ऐसा व्यवहार होगा।
शुरुआती दोनों मैच जीता भारत
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेले मुकाबले के साथ एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत की थी। यूएई को टीम इंडिया ने 9 विकेट शिकस्त दी थी।
फिर लीग स्टेज में टीम इंडिया की दूसरी भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ हुई, जिसमें सूर्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। मुकाबले में रन चेज करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 15.5 ओवर में जीत अपने खाते में डाल ली थी। मेन इन ब्लू ने 25 गेंदें बाकी रहते जीत हासिल की थी।