PCB की शिकायत फुस्स! सूर्यकुमार यादव को लेकर आई गुड न्यूज, ICC ने सुनाया फैसला; जानें पूरा माजरा

Asia Cup 2025: हाल ही में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को लेकर आईसीसी का दरवाजा खटखटाया था। पीसीबी ने सूर्यकुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अब आईसीसी ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है।

iconPublished: 26 Sep 2025, 02:52 PM
iconUpdated: 26 Sep 2025, 02:56 PM

ICC on Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी सुर्खियों में है। 14 सितंबर को खेले गए मैच के बाद शुरू हुआ विवाद अब आईसीसी के दरवाजे तक पहुंच गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब इस पर फैसला आ चुका है।

एशिया कप 2025 के ग्रुप और सुपर-4 स्टेज में भिड़ंत के बाद, भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एशिया कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगे, जो 28 सितंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

क्या है विवाद?

दरअसल, ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने यह मैच भारतीय सेना और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित परिवारों को समर्पित किया था। पीसीबी का आरोप था कि ये बयान क्रिकेट की सीमाओं से बाहर है और इसमें राजनीतिक रंग झलकता है। इस आधार पर उन्होंने आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई थी।

Suryakumar Yadav की सफाई

गुरुवार, 25 सितंबर को सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बीसीसीआई के सीओओ हेमांग अमीन और क्रिकेट ऑपरेशंस मैनेजर समर मलापुरकर के साथ मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने पेश हुए। वहां सूर्या ने साफ कहा कि उनका बयान किसी राजनीतिक मकसद से नहीं था, बल्कि शहीदों और उनके परिवारों के प्रति समर्थन और संवेदना जताने के लिए था।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रिचर्डसन ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसे बयान देने से बचें, जिन्हें राजनीतिक रूप में देखा जा सकता है। आईसीसी आचार संहिता के तहत यह लेवल-1 का उल्लंघन माना जाता है, जिसमें अधिकतम 15% मैच फीस कटौती का प्रावधान है। हालांकि, सूर्यकुमार यादव को केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

अब पाकिस्तान खिलाड़ियों की सुनवाई

जहां सूर्यकुमार यादव इस विवाद से बच निकले, वहीं पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को अब आईसीसी का सामना करना पड़ेगा। 21 सितंबर को खेले गए सुपर-4 मैच के दौरान साहिबजादा फरहान और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के इशारों ने विवाद खड़ा कर दिया।

रऊफ को मैच के दौरान विमान गिराने की नकल करते देखा गया, जबकि फरहान ने अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ले को मशीनगन की तरह चलाकर जश्न मनाया। इन इशारों को भारतीय फैंस ने युद्ध और बीते सैन्य टकराव से जोड़कर आपत्तिजनक बताया।

हालांकि फरहान ने बाद में सफाई दी कि यह “सिर्फ अचानक किया गया जश्न” था, लेकिन आईसीसी इतनी आसानी से इसे नजरअंदाज करने के मूड में नहीं है। शुक्रवार, 26 सितंबर को दोनों खिलाड़ियों की सुनवाई होगी और माना जा रहा है कि इस पर आने वाला फैसला भविष्य के लिए अहम नजीर बनेगा।

Read More Here:

41 साल के इतिहास में पहली बार एशिया कप फाइनल में आमने-सामने भारत-पाकिस्तान, जानें कब और कहां होगा महामुकाबला

दिनेश कार्तिक ने संन्यास से लिया यू-टर्न! संभालेंगे टीम इंडिया की कप्तानी, रविचंद्रन अश्विन का भी मिलेगा साथ

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News